Entertainment
Ayesha Khan got evicted from BB17 first post on Instagram many allegations made against Munawwar | एविक्ट हुईं आयशा खान का पहला पोस्ट, बोलीं- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त

मुंबईPublished: Jan 21, 2024 05:22:09 pm
Bigg Boss 17: BB17 में वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेने वाली आयशा खान ने बिग बॉस 17 से बाहर निकलते ही सोशल मीडिया पर पहला रिएक्शन दिया है।
आयशा खान ने बिग बॉस 17 से बाहर निकलने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को थैंक्यू बोला है। आयशा की एंट्री के बाद से शो में मुनव्वर फारुकी की जिंदगी में हलचल बढ़ गई थी।
अब आयशा शो से बाहर हो गई हैं। आयशा ने बाहर आते ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। जब बिग बॉस के घर में आयशा ने एंट्री ली थी तो उनके मन कई सवाल थे जिनके जवाब उन्हें मुनव्वर से चाहिए थे। साथ ही उन्हें मुनव्वर से माफी चाहिए थी।