Rajasthan paper leak case: 30 जगह छापामारी, 17 आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन का रिमांड, जानें चल क्या रहा है?
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान में पेपर लीक केस की जांच में जुटी एसओजी ने अब ईओ भर्ती परीक्षा धांधली के मामले में बड़ी कार्रवाई कर 17 आरोपियों को दबोचा है. इसके लिए एसओजी ने प्रदेशभर में 30 जगह छामापारी कर 28 लोगों को हिरासत में लिया था. उनसे पूछताछ के बाद 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें 12 अभ्यर्थी और 5 उनके सहयोगी शामिल हैं. बाद में रविवार को उनको अवकाशकालीन कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है. एसओजी अधिकारी आरोपियों से पूछताछ में जुटे हैं.
राजस्थान में पेपर लीक केस की जांच में जुटी एसओजी एक के बाद एक भर्ती परीक्षा में हुई धांधलियों की तह में जाने का पुरजोर प्रयास कर रही है. इस कड़ी में एसओजी ने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा केस के बाद ईओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक केस की जड़ें खोदना शुरू कर दिया है. एसओजी अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए एसओजी की टीमों ने शनिवार को प्रदेशभर ताबड़तोड़ 30 जगह छापामारी कर 28 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. उनसे लंबी पूछताछ की गई. फिर केस की कड़ी से कड़ी जोड़कर 17 आरोपियों को चिन्हित कर उनको गिरफ्तार किया गया था.
अभी इसकी कार्रवाई भी लंबी चलेगीएसओजी को उम्मीद है कि अभी इसकी कार्रवाई भी लंबी चलेगी. कई और फर्जी तथा डमी अभ्यर्थियों के साथ दलालों पर शिकंजा कसा जा सकता है. एसओजी की इस कार्रवाई से अब ईओ भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर शामिल हुए अभ्यर्थियों की सांसें फूलने लग गई है. इसके पीछे वजह एसओजी की थानेदार भर्ती परीक्षा में की गई सख्त कार्रवाई है.
लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाएं शक के दायरे में हैएसओजी राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक केस में अब तक चार दर्जन से ज्यादा नकलची ट्रेनी थानेदारों को ट्रेनिंग सेंटर से उठाकर जेलों में ठूंस चुकी है. उसके बाद इस परीक्षा को रद्द करने की मांग तेजी से उठ रही है. राजस्थान में बीते एक दशक में हुई लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाएं शक के दायरे में है. इन पेपर लीक केसों की जांच के लिए भजनलाल सरकार ने एसआईटी का गठन कर रखा है. इसमें एसओजी लीड जांच एजेंसी के रूप में शामिल है.
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 13:16 IST