Rajasthan Pashudhan Sahayak Recruitment 2022: 1136 पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट कल, 4 जून को होगा एग्जाम, 85 हजार तक मिलेगी सैलरी
नई दिल्ली. Rajasthan Pashudhan Sahayak Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवा अभ्यर्थियों के पास जॉब अप्लाई करने का सुनहरा मौका है. दरअसल, राजस्थान में पशुपालन विभाग में बंपर भर्तियां निकली हैं. ये भर्तियां राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पशुधन सहायक के लिए आयोजित की गई हैं. यहां आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन जारी है. आवेदन करने की लास्ट डेट कल यानी 17 अप्रैल है. ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी लास्ट डेट के पहले रात 11 बजकर 59 मिनट तक अप्लाई कर सकते हैं.
बता दें कि पशुधन सहायक के पदों पर आवेदन करने वालों की परीक्षा 4 जून 2022 को पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित की जाएगी. बता दें कि कुल 1136 पदों पर निकली है. इसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 981 और अनुसूचित क्षेत्र के 155 पद शामिल हैं. वहीं इन पदों पर अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के तहत 26,300 से 85,500 रुपए तक सैलरी मिलेगी.
Rajasthan Pashudhan Sahayak Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
पशुपालन विभाग में आवेदन करने के लिए सबसे पहले sso id बनाना होगा.
इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा.
यहां recruitment पर क्लिक करना होगा.
उसके बाद संबंधित भर्ती के आगे Apply Online पर क्लिक करके फॉर्म भरकर सबमिट कर दें.
सबसे आखिरी में फॉर्म का प्रिंट आउट ले कर लें.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2022: रेलवे में बिना परीक्षा ग्रुप C के पदों नौकरी पाने का गोल्डन चांस, बस करना होगा ये काम, होगी अच्छी सैलरी
Sarkari Naukri: Air India में इन 600 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन, मिलेगी अच्छी सैलरी
Rajasthan Pashudhan Sahayak Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी, क्रीमीलेयर कैटेगरी के ओबीसी या अति पिछड़ा वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क – 450 रूपए
नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के पिछड़ा, अति पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए – 350 रुपए
विशेष योग्यजन और एससी-एसटी के लिए – 250 रुपए
सालाना 2.50 लाख रुपए से कम आय वाले परिवार के लिए – 250 रुपए
Rajasthan Pashudhan Sahayak Recruitment 2022: आवेदन के लिए आयुसीमा
आवेदक की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
1 जनवरी 2023 को उम्र का आधार माना जाएगा.
अधिकतम 3 साल उम्र में छूट का प्रावधान होगा.
Rajasthan Pashudhan Sahayak Recruitment 2022: जरूरी योग्यता
फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ सीनियर सेकेंडरी (12वीं क्लास) पास या फिर हॉर्टिकल्चर, एनिमल हस्बेंडरी और बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास होना जरूरी है.
हिंदी और किसी एक राजस्थानी बोली की जानकारी होना जरूरी है.
राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से पशुधन सहायक की ट्रेनिंग होनी चाहिए.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government job, Job, Recruitment