Rajasthan Patrika Jaago Janmat Campaign | जागो जनमत अभियान : ‘बोला भारत- मुझे देश में नफरतें नहीं मोहब्बत चाहिए, अच्छे उम्मीदवार को जरूर दें वोट’
जयपुरPublished: Nov 06, 2023 08:03:06 pm
Rajasthan Assembly Election 2023 : जयपुर। ‘सुनो-सुनो-सुनो, विधानसभा चुनाव आ रहे हैं अभी समय है, हम ऐसे उम्मीदवार को चुनें जो जाति-धर्म और क्षेत्रवाद से उठ कर हमारी समस्याओं का समाधान करे। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को वोट अवश्य देना होगा।’ कुछ इसी तरह का संदेश रविवार को सांगानेर स्थित खत्री धर्मशाला के बाहर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया।
Jaago Janmat Campaign
Rajasthan Assembly Election 2023 : जयपुर। ‘सुनो-सुनो-सुनो, विधानसभा चुनाव आ रहे हैं अभी समय है, हम ऐसे उम्मीदवार को चुनें जो जाति-धर्म और क्षेत्रवाद से उठ कर हमारी समस्याओं का समाधान करे। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को वोट अवश्य देना होगा।’ कुछ इसी तरह का संदेश रविवार को सांगानेर स्थित खत्री धर्मशाला के बाहर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया। पत्रिका के जागो जनमत अभियान (Patrika Jaago Janmat Campaign) के तहत हुए इस आयोजन में रंगकर्मियों ने सभी से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।