Governor Visited Achaleshwar Mahadev Located In Achalgarh – राज्यपाल ने किए अचलगढ़ स्थित अचलेश्वर महादेव के दर्शन

देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना

जयपुर, 28 जून
राज्यपाल कलराज मिश्र ने का कहना है कि माउंट आबू अद्र्ध काशी है। यह रमणीय पर्वतीय पर्यटन स्थल ही नहीं है बल्कि धार्मिक आस्था का भी पावन धाम है। सोमवार को अपनी पत्नी सत्यवती मिश्र के साथ आबू पर्वत स्थित धार्मिक आस्था के प्रमुख केन्द्र अचलेश्वर महादेव मंदिर स्थित भगवान शिव के पूजा अर्चना करते हुए उन्होंने देश और प्रदेश की खुशहाली के साथ ही लोगों के निरोगी जीवन की कामना की।
मिश्र ने शिव मंदिर के गर्भगृह के बाहर स्थित वराह, नृसिंह, वामन, कच्छप, मत्स्य, कृष्ण, राम, परशुराम,बुद्ध और कलंगी अवतारों की काले पत्थर की भव्य मूर्तियों को भी नमन किया। उन्होंने अचलेश्वर मंदिर की पवित्रता को बनाए रखते स्थानीय स्तर पर स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखे जाने का आह्वान किया। उन्होंने मेवाड़ के राणा कुंभा द्वारा पहाड़ी के ऊपर बनवाए अचलगढ़ और अचलेश्वर महादेव मंदिर को पवित्र और अद्भुत बताते हुए अचलगढ़ स्थित मंदिरों और स्थापत्य सौंदर्य स्थलों की सराहना भी की।