Rajasthan Police Constable Efficiency Exam Admit Card released, this is the process to get the admit card, exam is on this day

काजल मनोहर/जयपुर. राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. कांस्टेबल एग्जाम की डेट आने के बाद अब छात्रों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय की कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा-2023 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा सीबीटी में सफल रहे कांस्टेबल के अलावा अन्य आवेदकों की दक्षता परीक्षा 23 से 25 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी.
पुलिस भर्ती व पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक सचिन मित्तल ने लोकल 18 को बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 के लिए 13 व 14 जून को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा हुई थी. इसमें सफल रहे कॉन्स्टेबल को अब चालक, घुडसवार, डॉग स्क्वाड पदो के अभ्यर्थियों व कॉन्स्टेबल बैण्ड टीम में लिया जाएगा. इन पदों के आवेदकों की दक्षता परीक्षा तीन दिन रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित होगी.
ऑनलाइन मिलेगा एडमिट कार्डकॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा में भाग लेने के लिए सेंटर पर एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा. दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के ऑनलाईन प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट और अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन कर डाउनलोड किए जा सकते हैं. आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस की इस भर्ती अभियान के जरिए 3578 पदों पर कांस्टेबल सरकारी नौकरी की नियुक्ति की जाएगी.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्डऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाएं. अब राजस्थान पुलिस दक्षता परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें. इसके बाद सब्मिट करते ही आपके सामने प्रवेश पत्र आ जाएगा और परीक्षाो के लिए इसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें.
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 11:52 IST