Rajasthan Police Constable Exam 2022 Rajasthan Police Constable Recruitment Exam will be held from May 13 to 16

नई दिल्ली. Rajasthan Police Constable Exam 2022: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, राजस्थान पुलिस में भर्ती के लिए 4438 पदों पर भर्ती निकली थी. इसके लिए परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन 13 से 16 मई 2022 तक किया जाएगा. प्रत्येक दिन होने वाली परीक्षा सुबह और शाम की दो शिफ्टों में किया जाएगा. बता दें कि राजस्थान पुलिस लिखित परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.
अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजें जाएंगे. हालांकि एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना अभ्यर्थी के मोबाइल और ईमेल पर भी भेजी जाएगी. परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड से ओएमआर शीट पर किया जाएगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. इतने समय में 150 प्रश्न हल करने होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक यानी 150 प्रश्नों के लिए 150 नंबर निर्धारित किए गए हैं. जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Bank PO Exam: बैंक में PO बनना चाहते हैं? यहां देखें परीक्षा की पूरी जानकारी
Indians In Ukraine: यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों का क्या होगा? पढ़ें डिटेल रिपोर्ट
इन विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न
रीजनिंग, कंप्यूटर – 60 प्रश्न
सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व करंट अफेयर – 35 प्रश्न
महिलाओं व बच्चों के प्रति अपराध व उससे संबंधित कानूनी प्रावधान – 10 प्रश्न
राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, भूगोल, कला व आर्थिक स्थिति पर – 45 प्रश्न
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Job and career, Job news, Rajasthan police