Rajasthan Police Crime News – अब कहां जाएं बेटियां… जयपुर के ये दो केस रौंगटेे खड़े कर देंगे

पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज किया हैं। जिनमें दो महिलाएं भी शामिल है। पीडि़ता से इस बारे में पडताल की जा रही है।

जयपुर
किशोरियों और छोटी बच्चियों से मारपीट, अपहरण और यौन अत्याचार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। Police और Court भी इन केसेज में जल्द से जल्द कार्रवाई कर रही है लेकिन उसके बाद भी इस तरह के केसेज बढ़ रहे हैं। हालात ये हो गए हैं कि अब तो बेटियां घर में भी सुरक्षित नहीं रह गई हैं। पिछले दिनों छोटी बच्ची से घर में घुसकर उसका अपहरण कर रेप करने का मामला सामने आया था, अब विद्याधर नगर से भी इसी तरह का मामला सामने आया हैं।
आरोपी युवक के खिलाफ पीडि़ता के पिता ने नामजद केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी देर रात करीब दो बजे घर में कूदा और Teenager को साथ ले जाने की कोशिश की। उसने विरोध किया तो उसका मुंह दबा दिया और मारपीट की। मारपीट करने के दौरान ही उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया। किशोरी के चीखने चिल्लाने पर पास ही कमरे में सो रहे Family के अन्य सदस्य वहां आ पहुंचे और आरोपी को दबोचने की कोशिश की। लेकिन वह भाग छूटा। उसके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
घर में घुसकर किशोरी के अपहरण की कोशिश, विरोध किया तो बुरी तरह पीटा
21 साल की युवती का अपहरण कर उसे अपने साथ ले जाने के प्रयास का मामला सामने आया है। कानोता थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वियजपुरा निवासी युवती ने इस्तगासे के जरिए कानोता थाने में रिपोर्ट दी है। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि विजयपुरा, आगरा रोड क्षेत्र की रहने वाली युवती का कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले चार लोग उसके पास आए और उसके अपने साथ ले जाने की कोशिश की। उसने विरोध किया तो उसे बुरी तरह पीटा गया और घर में सामान तोड़फोड़ कर दिया। पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज किया हैं। जिनमें दो महिलाएं भी शामिल है। पीडि़ता से इस बारे में पडताल की जा रही है।