Weather Update: Heavy RainFall in Delhi NCR, School Closed in Noida | Weather Update: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह मूसलाधार बारिश, सड़कों पर भरा पानी, नोएडा में स्कूल बंद

नई दिल्लीPublished: Jul 26, 2023 08:13:13 am
Delhi-NCR Weather Update: बुधवार सुबह करीब 5 बजे से राजधानी दिल्ली, नोएडा और उसके आस-पास के इलाकों में तेज बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण सुबह-सुबह सड़कों पर अंधेरा छाया रहा। बारिश के कारण कई जगह अंडरपास में भी पानी भर गया है।
दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह मूसलाधार बारिश, नोएडा में स्कूल बंद
Delhi-NCR Weather Update: राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण कई जगहों पर सड़क पर पानी भर गया है। अंडरपास में भी पानी भर गया है। बारिश से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में तो गिरावट हुई है। लेकिन सुबह-सुबह की बारिश ने ऑफिस, स्कूल-कॉलेज आने-जाने लोगों को भारी परेशानी में डाल दिया है। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा में भी तेज बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण नोएडा में आज स्कूल बंद कर दिए गए है। बारिश के कारण दिल्ली में सड़कों पर अंधेरा छा गया। इससे लोगों को गाड़ी चलाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह अंडरपास में पानी भर जाने के कारण लोगों को घूम कर जाना पड़ रहा है।