Rajasthan Police Crime News – ई रिक्शा में बैठने जा रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें… जयपुर में चलते ई रिक्शा मे हो गया बड़ा कांड….
पूरे क्षेत्र के सीसी कैमरों की पड़ताल करने के साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है
जयपुर
राजधानी में बीचों बीच सबसे ज्यादा भीड़ वाले इलाके से भी जेब तराश गैंग ने हाथ मार दिया और सीधे पांच लाख रुपए चोरी कर लिए। जब पीडित पक्ष को इसका पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चोरी का मामला अब कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है। पूरे क्षेत्र के सीसी कैमरों की पड़ताल करने के साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है लेकिन चोरी गए पांच लाख रपयों के बारे में कोई सुराग नहीं लग सका है। उधर पीडि़त परिवार का बुरा हाल है। नया घर लेने का उनका सपना चकनाचूर हो गया है।
बेटी और बेटे को साथ लेकर नए मकान की साई देने जा रही थी मां
कोतवाली पुलिस ने बताया कि रामगंज निवासी 55 वर्षीय तारा देवी झोटवाड़ा में नया मकान खरीदने के लिए प्लानिंग कर रही थी। बेटा-बेटी और परिवार के अन्य लोगों ने मकान पसंद भी कर लिया था और इस मकान की साई पेटे पांच लाख रुपए देने तारा देवी अपने बेटे और बेटी के साथ जा रही थी। तीनों रामगंज स्थित अपने घर से बैग में रुपए लेकर पहले छोटी चैपड़ पहुंची और वहां से ई रिक्शा में बैठकर चांदपोल गेट तक पहुंचीं।
इस बीच दो महिलाएं भी ई रिक्शा में इन लोगों के साथ ही आ बैठी। दोनो महिलाओं ने तारा देवी और उनके बच्चों से बातचीत शुरु कर दी। इस बीच नजर बचाकर बैग से रुपए निकाल लिए। चांदपोल गेट के बाहर जाकर दोनो महिलाएं उतर गई और वहां से तारा देवी अपने बच्चों के साथ अलग से झोटवाड़ा पहुंची। वहां जाकर जब बैग खोला और पांच लाख रुपए तलाशे तो रुपए नहीं मिले। पुलिस ने बताया कि तारा देवी के पति की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है।