Rajasthan Police Crime News – शर्मनाक: अस्पताल में इलाज के दौरान ले लिया अंगूठे का निशान, जयपुर के इस एएआई समेत तीन पर केस दर्ज

शिखा, मोहित एवं थाने के एएसआई के खिलाफ 420, 406, 467त्र 468, 471 एवं 120बी आईपीसी में केस दर्ज किया गया है

जयपुर
ज्योति नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज के अंगूठे का निशान लेने का मामला सामने आया है। मरीज की पत्नी ने आरोप लगाए है कि इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की भी मिलीभगत है।
जब पीडि़ता मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंची तो पुलिस ने केस ही दर्ज नहीं किया और पीडि़ता को दौड़ा दिया। बाद में कोर्ट की दखल के बाद केस दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार खिरणी फाटक निवासी भगवती देवी के पति जगदीश शर्मा को ज्योति नगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि जब वे अस्पताल में नहीं थी तो इस दौरान करणी विहार थाने के ही एक एएसआई के सामने कुछ लोगों ने पति के हाथ के अंगूठे का निशान ले लिया।
अब भगवती देवी को डर है कि इस निशान के बाद वे लोग कुछ भी गलत कर सकते हैं। कोर्ट की दखल के बार शिखा, मोहित एवं करणी विहार थाने के एएसआई के खिलाफ 420, 406, 467त्र 468, 471 एवं 120बी आईपीसी में केस दर्ज किया गया है। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जब जानकारी लेने के लिए ज्योति नगर थाना पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की कई तो पुलिस ने मामले की जानकारी तक नहीं दी। बाद में फोन को ही एंगेज कर दिया गया।
Show More