Rajasthan Police Crime News – शादी के कुछ दिन बाद बहू ने पति और ससुर के सामने खोल ली शराब की बोतल… फिर

शादी के कुछ दिन बाद ही घर में बहू ने शराब की बोतल खोली
जयपुर
जयपुर शहर से अनोखा मामला सामने आया है। शादी के कुछ दिन बाद ही घर में बहू ने शराब की बोतल खोली तो पति के पसीने छूट गए। बाद में ससुर और सास को पता चला तो हंगामा हो गया। हांलाकि बहू के विरोध के आगे सभी को झुकना पडा लेकिन बहू झगड़ा कर घर छोड़ गई।
बात यहीं शांत नहीं हुई। विवाद बढ़ा तो बेटी के घर वाले उसके ससुराल पहुंचे और मारपीट कर डाली। मामले की जांच कर रही विद्याधर नगर पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग अशोक कुमार की शिकायत पर आईपीसी 323, 341, 452, 354 और 506 में केस दर्ज किया है। कुछ लोगों के चोटें भी आई है। पूरा मसला शादी के कुछ दिन बाद से शुरु हुआ। ससुर अशोक का कहना था कि बहू को शराब पीने से टोकना भारी पडा। शराब के चक्कर में इतना विवाद हुआ कि बहू घर छोड़ गईं।
कुछ जरुरी सामान भी ले गई। उसके परिवार के सदस्यों से बातचीत कर मामले को सुलझाना चाहा तो विवाद कम होने की जगह बढ़ गया। उसके परिवार के सदस्य पिछले महीने 29 तारीख को आए और गंभीर मारपीट की। पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की जा रही है।