Rajasthan Police Eligibility: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की क्या है एज लिमिट, इन्हें मिलती है आयुसीमा में छूट? जानें कैसे पाएं यहां नौकरी
Rajasthan Police Constable Eligibility: राजस्थान पुलिस विभाग में कांस्टेबल की नौकरी हर किसी को पसंद आती है. इसमें हर कई काम करना चाहता है. जो भी उम्मीदवार कक्षा 10वीं, 12वीं पास हैं, वे इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य हैं. राजस्थान पुलिस हर साल इन पदों के लिए समय-समय पर वैकेंसी निकालती रहती है. अगर आप भी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के पदों पर नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो उससे पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में जानना चाहिए. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए आयु सीमा
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा के बारे में जानना चाहिए. केवल निर्दिष्ट आयु सीमा के भीतर आने वाले उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
कांस्टेबल पुरुष जीडी/बैंड/टेली कॉम – उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच
कांस्टेबल महिला जीडी/बैंड/टेली कॉम- उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच
कांस्टेबल ड्राइवर – उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच
कांस्टेबल ड्राइवर महिला – उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 32 वर्ष के बीच
राजस्थान पुलिस में इन्हें मिलती है आयुसीमा में छूट
आरक्षित श्रेणियों से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को आयु में कुछ छूट हैं. विभिन्न श्रेणियों के लिए आयु में छूट नीचे दी गई है.
कैटेगरी | आयुसीमा में छूट |
महिला उम्मीदवार | 5 वर्ष |
एससी/एसटी/ओबीसी/एसबीसी (पुरुष) | 5 वर्ष |
एससी/एसटी/ओबीसी/एसबीसी (महिला) | 10 वर्ष |
राज्य सरकार अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान मारे गए कर्मचारियों/अधिकारियों के आश्रितों के लिए | 03 वर्ष |
भूतपूर्व सैनिक | अधिकतम आयु सीमा- 42 वर्ष |
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में आवेदन करने के लिए योग्यता
कांस्टेबल (सामान्य/जीडी)- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होनी चाहिए.
कांस्टेबल (आरएसी/एमबीसी)- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होनी चाहिए.
कांस्टेबल टेली-कम्युनिकेशन- उम्मीदवारों को अनिवार्य विषयों के रूप में गणित/कंप्यूटर के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.
कांस्टेबल ड्राइवर- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होनी चाहिए. साथ ही उनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए कितनी बार कर सकते हैं आवेदन
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए जितनी बार चाहें, उतनी बार परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए कोई प्रतिबंध नहीं है. एक उम्मीदवार तब तक परीक्षा में शामिल हो सकता है जब तक उनकी अधिकतम आयुसीमा योग्यता मानदंड को पूरा करता हो.
ये भी पढ़ें…
सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं छात्रों के लिए जरूरी खबर, जारी हुआ ये अहम नोटिस
यूपीपीएससी पीसीएस का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, इस दिन से होगा आयोजन, पढ़ें यहां पूरी डिटेल
.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, Rajasthan police, State Govt Jobs
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 12:13 IST