राजस्थान पुलिस ने आखिरकार ढूंढ निकाले चुराए गए 9 गधे, 12 दिन से चला रखा था सर्च ऑपरेशन
डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने पिछले दिनों इलाके से चोरी किए गए 10 गधों में से आखिरकार 9 गधे ढूंढ निकाले हैं. पुलिस ने गधों की चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस ने ये गधे सभी चित्तौड़गढ़ के कपासन इलाके से बरामद किए हैं. पुलिस गधे चोरी करने वाले दो अन्य आरोपियों की तलाश कर ही है. लेकिन वे अभी तक फरार चल रहे हैं. बरामद किए गए गधे उनके मालिक को लौटा दिए गए हैं. एक गधा अभी तक मिला नहीं है.
पुलिस के अनुसार जालोर जिले के आहोर इलाके के अरजी निवासी मालाराम रेबारी ने 18 नवंबर को सागवाड़ा थाने में गधों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें उसने बताया की वह और उसका भाई सेवराराम भेड़ चराते हैं. इसके लिए वे एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. खाने-पीने और अन्य सामान उठाने के लिए वे अपने साथ गधे भी रखते हैं. इन दिनों वे सागवाड़ा के गोवाड़ी गांव में जोधपुरा के पास डेरा डालकर भेड़े चरा रहे थे.
चोर पिकअप में भरकर ले गए थे गधे17 नवंबर को भेड़ों के साथ ही 10 गधे भी चरने के लिए गए थे. लेकिन वे वापस लौटकर नहीं आए. शाम तक गधों का इंतजार करने बाद उन्होंने उनकी तलाश शुरू की लेकिन वे नहीं मिले. इस बीच उन्हें पता चला कि भीमदड़ी गांव के पास कुछ लोग गधों को एक पिकअप में भरकर ले गए हैं. इस पर वे पुलिस के पास पहुंचे और गधों की चोरी का केस दर्ज कराया. पीड़ित ने पुलिस को एक वीडियो भी दिया. उसमें कुछ लोग पिकअप में गधे भरते हुए नजर आ रहे थे.
पिकअप मालिक के बयान से खुला राजइस पर पुलिस ने वीडियो ने दिखाई दे रही पिकअप की तलाश शुरू की. बाद में पिकअप का पता लगाकर उसके चालक को पकड़कर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में उसने गधे भरकर सलूंबर के पास छोड़ना बताया. पुलिस छानबीन करते हुए सलूंबर और फिर चित्तौड़गढ़ के कपासन पहुंची. वहां कालबेलिया परिवार के लोग गधे रखते हैं. पुलिस ने वहां से चुराए गए 9 गधे बरामद कर लिए. पुलिस ने इस मामले में राजू कालबेलिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने गधे चोरी की वारदात कबूल कर ली है.
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 10:23 IST