Rajasthan Police made an action plan for the new year 2023 | सावधानः नए साल के जश्न से पहले राजस्थान पुलिस ने बनाया ये तगड़ा प्लान, हवालात में नहीं गुजर जाए नया साल
जयपुरPublished: Dec 29, 2022 02:38:02 pm
जयपुर समेत प्रदेश में 875 से भी ज्यादा पुलिस थाने हैं। इनकी पुलिस टीमों के अलावा कई जिलों मं लाइन से भी जाब्ता मांगा गया है। उधर प्रदेश भर में करीब दो सौ पचास से भी ज्यादा आरपीएस और करीब पचास आईपीएस गश्त पर रहेंगे। थानों और लाइन का जाब्ता मिलाकर तीस हजार पुलिसकर्मी गश्त पर रहेंगे।

जयपुर
कोरोना की दो साल की पाबंदियों के बाद आखिर अब नऐ साल का जश्न आ रहा है। नए साल के जश्न के दौरान दो साल के बाद शहर और प्रदेश के अस्सी फीसदी से ज्यादा होटल, डिस्को, पब बुक हैं। बार, रेस्टोरेंट, कैफे भी अपने मैन्यू अपडेट कर रहे हैं। 31 दिसम्बर की रात आठ बजे से पहली जनवरी की सवेरे आठ बजे तक यह जश्न जारी रहने वाला है। जश्न के बीच किसी तरह का खलल नहीं आए इसके लिए पुलिस का बडा बंदोबस्त किया जा रहा है। पुलिस ने जश्न के लिए बड़ी प्लानिंग कर ली है।