Rajasthan Police Raid Today, Massive Raids By The Jaipur Police – दिवाली से पहले जयपुर पुलिस का ऑपरेशन ‘धमाका’, 55 जगह छापेमारी

Rajasthan Police Raid Today: दिवाली से पहले शहरों में बढ़ रही मोबाइल और चेन स्नेचिंग की वारदातों के बाद आज सवेरे जयपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने ‘धमाका’ कर दिया।

जयपुर। Rajasthan Police Raid Today: दिवाली से पहले शहरों में बढ़ रही मोबाइल और चेन स्नेचिंग की वारदातों के बाद आज सवेरे जयपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने ‘धमाका’ कर दिया। पुलिस ने तीन दिनों तक उन स्नेचर्स की लिस्ट बनाई जो अधिकतर वारदातों में शामिल हो सकते हैं। उसके बाद आज सवेरे उनको जगाना शुरु किया और उनको धकेलते हुए थाने तक ले आई। बाद में उनसे पूछताछ की गई और उनके खिलाफ कार्रवाई की गईं। इस पूरे एक्शन में आईपीएस, आरपीएस और थानों का स्टाफ साथ रहा। डीसीपी क्राइम अमृता दुहान ने इस पूरे ऑपरेशन को लीड़ किया। ऐसा पहली बार रहा कि शहर में हुए किसी इतने बड़े ऑपरेशन की कमान महिला पुलिस अफसरों ने संभाली।
55 बदमाशों की लिस्ट तैयार करने के बाद धावा बोला
क्राइम ब्रांच के अफसरों ने बताया कि तीन से चार दिन पहले ही सभी थानाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए थे कि शुक्रवार को स्नेचर्स के गिरोहों पर छापेमारी की जानी है। ऐसे में उन बदमाशों की सूची बनाई गई जिन पर दो या उससे ज्यादा केस दर्ज थे स्नेचिंग के और जो संदिग्ध थे। इस सूची के बाद बुधवार शाम को इसे प्लान किया गया और गुरुवार को जरुरी मैन पावर का बंदोस्बस्त कर आज सवेरे यह एक्शन लिया गया। शहर के साठ से भी ज्यादा थानों में से 55 बदमाशों को टारगेट किया गया और इनमें से करीब चालीस से ज्यादा को उठा भी लिया गया। उनसे पुलिस के तरीके से पूछताछ की जा रही है।
अलार्म बजने से पहले ही आ पहुंची पुलिस, पुलिस ने ही जगाया
डीसीपी क्राइम अमृता दुहान ने बताया कि बदमाशों की सूची बनाने के बाद पता चला कि अधिकतर कच्ची बस्तियों में रह रहे हैं और कई सुनसान इलाकों में रह रहे हैं। कई लोग आम लोगों के बीच काॅलोनियों से भी पकडे गए। सवेरे चार से पांच बजे ही पुलिस टीम उन तक जा पहुंची और अलार्म बजने से पहले ही पुलिस ने दरवाजे बजा दिए। जैसे ही सुबह सुबह संदिग्धों ने दरवाजे खोले वैसे ही पुलिस टीमों ने उनको हिरासत में लिया। उनके खिलाफ अब सख्त एक्शन की तैयारी की जा रही है
दिवाली से पहले इसलिए ताकि त्योहार में नहीं हो खलल
क्राइम ब्रांच के अफसरों ने बताया कि दिवाली से पहले इस ऑपरेशन को इसलिए टारगेट किया गया ताकि स्नेचर्स दिवाली के मौके पर खलल नहीं डाल सके। मोबाइल और चेन स्नेचिंग की वारदात बेहद आसान रहती है। एक ही झटके में हजारों रुपयों का नुकसान होने के साथ ही शारीरिक नुकसान भी होता है। त्योंहार से पहले वैसे ही वारदातें बढ़ गई हैं। दिवाली पर बाजारों में खरीदारी करने वाली महिलाओं को इन स्नेचर्स से बचाया जा सके इस कारण ये टारगेट दिवाली से पहले ही सैट किया गया।
पांच सौ से ज्यादा मोबाइल और करीब सौ चेन स्नेचिंग की वारदात इस साल
जयपुर पुलिस ने बताया कि इस साल अब तक मोबाइल स्नेचिंग की पांच सौ बीस से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं और साथ ही चेन स्नेचिंग की 107 वारदातें अब तक सामने आ चुकी हैं। मोबाइल और चेन स्नेचिंग की अधिकतर वारदातें थानों की पुलिस मिसिंग में भी दर्ज करती हैं। इस महीने मे ही मोबाइल और चेन स्नेचिंग की चालीस से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं।