राजस्थान पुलिस को मिले 150 हाईटेक सुविधाओं से लैस वाहन, सीएम ने दिखाई हरी झंडी, अब तुरंत होगा एक्शन

जयपुर:- राजस्थान पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा अलर्ट रहती है और लगातार काम करती रहती है. ऐसे में राजस्थान पुलिस की क्षमता में और बढ़ोतरी करने के लिए उसके बेड़े में 150 नए वाहन शामिल किए गए हैं, जिनमें हाईवे रेस्क्यू, मोबाइल इन्वेस्टिगेशन और टूप कैरियर जैसे वाहन शामिल हैं. इससे पुलिस कार्रवाई का रिस्पॉन्स टाइम और भी तेज होगा. आपको बता दें, राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत राज्य सरकार ने राजस्थान पुलिस को ये 150 वाहन दिए हैं. इन वाहनों को जयपुर के जवाहर सर्किल से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
बता दें, इन 150 वाहनों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात किया जाएगा, और जरूरत के हिसाब से इन्हें बांटा जाएगा. इससे पुलिस की कार्यक्षमता में तेजी आएगी और लोगों को बेहतर सुरक्षा मिलेगी. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान राजस्थान पुलिस के एसीएस होम आनंद कुमार, डीजीपी यूआर साहू, डीजी जेल गोविंद गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
हर वाहन की अपनी अलग खासियतआपको बता दें, राजस्थान पुलिस को दिए गए 150 नए वाहनों में कई प्रकार के वाहन हैं, जिनमें हाईवे रेस्क्यू वाहन लोगों की मदद के लिए जरूरी प्राथमिक चिकित्सा उपकरण जैसे स्ट्रेचर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ब्लड प्रेशर मॉनीटर, बैंडेज, एंटीसेप्टिक और प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स हमेशा उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा, इसमें हाइड्रोलिक कटर, कटिंग टूल्स, जैक, अग्निशमन उपकरण और रस्सी जैसी जरूरी चीजें भी होंगी, जो दुर्घटना के समय काम आएंगे.
मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट में होंगी ये चीजेंवहीं पुलिस के बेड़े में शामिल मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट जैसे वाहनों में फोरेंसिक जांच के लिए जरूरी उपकरण जैसे फिंगर प्रिंट स्कैनर, डीएनए सैंपल कलेक्शन किट, ब्लड स्पॉट डिटेक्शन किट, फोरेंसिक लाइट सोर्स, कंप्यूटर और मोबाइल डेटा रिकवरी टूल्स होंगे. इसके साथ ही, इन वाहनों में हाई-रिजॉल्यूशन कैमरा, रिकॉर्डिंग डिवाइस, ड्रग-नारकोटिक्स डिटेक्शन किट, बंदूक के निशान जांचने के किट और पीपीई किट जैसे जरूरी चीजें होंगी.
बोलेरो कार और बस भी हैं नए वाहनों में शामिलइसके अलावा, टूप कैरियर वाहनों में तकनीकी उपकरण, सामान और हथियार रखने की जगह, बेसिक फर्स्ट-एड किट, मेडिकल सपोर्ट और फायर सेफ्टी सिस्टम लगा होगा, जो घटनाओं के दौरान बेहद मददगार साबित होंगे. वहीं, इन 150 वाहनों में बोलेरो कार और बस जैसे कई वाहन भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस थानों और अन्य स्थानों पर जरूरत के अनुसार तैनात किया जाएगा.