Rajasthan Police Result 2025 : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, police.rajasthan.gov.in पर करें चेक

Last Updated:December 16, 2025, 19:19 IST
Rajasthan Police Result 2025 : राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल (जनरल) भर्ती 2025 के लिए क्षेत्र-वार नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) दिया था, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर अपना क्वालिफिकेशन स्टेटस देख सकते हैं.
Rajasthan Police Result 2025 : रिजल्ट अखबार में नहीं प्रकाशित होगा.
Rajasthan Police Result 2025 : राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल (जनरल) भर्ती 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है. यह रिजल्ट रीजन वाइज जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) दिया था, वे अब अपना क्वालिफिकेशन स्टेटस ऑफिशियल वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.
ये नतीजे पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन नंबर 1360 (तारीख 09.04.2025), 1535 (तारीख 26.04.2025), और 1762 (तारीख 12.05.2025) के अनुसार जारी किए गए हैं. इस लिस्ट में उन उम्मीदवारों के नाम हैं जिन्होंने जिला-स्तरीय कांस्टेबल (जनरल) पदों के लिए शुरुआती फिजिकल स्क्रीनिंग स्टेज सफलतापूर्वक पास कर लिए हैं.
ऑफिशियल प्रक्रिया के अनुसार, रिजल्ट नोटिस की एक कॉपी पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बूंदी के नोटिस बोर्ड पर भी लगाई गई है. अधिकारियों ने साफ किया है कि इस रिजल्ट को अखबारों में प्रकाशित करने का कोई निर्देश नहीं है, इसलिए ऑफिशियल पोर्टल ही जानकारी का मुख्य सोर्स है.
अब आगे क्या?
जिन उम्मीदवारों के नाम सिलेक्शन लिस्ट में हैं, वे भर्ती प्रक्रिया के अगले चरणों में जाएंगे. ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, फाइनल अपॉइंटमेंट से पहले ये औपचारिकताएं अनिवार्य हैं:
फिजिकल मेजरमेंट वेरिफिकेशनमेडिकल जांचचरित्र और बैकग्राउंड वेरिफिकेशनओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स की जांच (शैक्षणिक, जाति और निवास प्रमाण पत्र)ये सभी कदम मूल विज्ञापन संख्या 1360 दिनांक 09.04.2025 में प्रकाशित दिशानिर्देशों के अनुसार सख्ती से किए जाएंगे.
About the AuthorPraveen Singh
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 16, 2025, 19:19 IST
homecareer
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, रीजन वाइज चेक करें नतीजे



