Rajasthan Police taking action against criminals . 2000 arrest | Rajasthan Police का सुपर संडे… डीजीपी का एक मैसेज और आठ हजार पुलिसवालों ने गदर मचा दिया, इतने बदमाश उठाए कि छोटे पड़ गए हवालात
जयपुरPublished: Mar 27, 2023 12:15:56 pm
आठ हजार पुलिसवालों ने दो हजार से ज्यादा बदमाशों को अरेस्ट किया है। इनमें शांति भंग करने वाले बदमाशों से लेकर हथियार रखने वाले गैंगस्टर्स तक शामिल हैं।
Police
जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फ्री हैंड मिलने के बाद राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने बदमाशों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को धडाधड़ कार्रवाई करने के निर्देश दिए तो ऐसे में रविवार को राजस्थान के आठ शहरों के आठ हजार पुलिसवालों ने गदर मचा दिया। अपने अपने इलाके में छोटे मोटे बदमाशों को भी नहीं बक्शा। उनको उठा उठाकर हवालातों में ठूंस दिया। इतने बदमाश पकड लिए कि हवालात छोटे पड गए। आठ हजार पुलिसवालों ने दो हजार से ज्यादा बदमाशों को अरेस्ट किया है। इनमें शांति भंग करने वाले बदमाशों से लेकर हथियार रखने वाले गैंगस्टर्स तक शामिल हैं।