Rajasthan
Rajasthan political: cm ashok gehlot rajendra gudha red diary claim | लाल डायरी को लेकर खुलासा, कहां से हुई इसकी शुरुआत, क्यों हो रहा है इतना बवाल

जयपुरPublished: Jul 24, 2023 03:49:40 pm
राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है लाल डायरी की, डायरी को लेकर विधानसभा में भी हंंगामा, स्पीकर ने मार्शल बुलाकर बुर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा को निकाला बाहर
जयपुर। राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा इस समय एक लाल डायरी की है। लाल डायरी को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। यहां तक कि लाल डायरी को लेकर सीधा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला किया जा रहा है।