Rajasthan Politics : रविन्द्र सिंह भाटी के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर लग गया विराम? जानिए क्यों | Ravindra Singh Bhati will not contest Lok Sabha elections, Speculation started after meeting CM Bhajanlal

दरअसल, अबतक माना जा रहा था कि रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर से उम्मीदवार हो सकते हैं। जिससे मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना थी। लेकिन अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने अपना समर्थन बीजेपी प्रत्याशी को दिया है। ऐसे में अब बीजेपी उम्मीदवार को लिए चुनाव की राह और आसान होने की संभावना है।

कहा था जनता के बीच जाकर करेंगे रायशुमारी
गौरतलब है कि 11 मार्च को रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए संकेत दिए कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर लोगों से रायशुमारी करेंगे। जिसके लिए वह एक यात्रा निकालेंगे। उन्होंने इस संबंध में 2 दिन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी जारी किया था।
विधायक रविंद्र सिंह भाटी से हाल में कई बार यह सवाल पूछा जा चुका है कि क्या वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जबाव में उन्होंने कभी इस बात से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जाकर रायशुमारी करेंगे, जो जनता का आदेश रहेगा, वहीं आगे भी किया जाएगा।