Rajasthan

Rajasthan Politics : राजस्थान में आज आ रहे BJP के ये ‘टॉप’ स्टार प्रचारक, पार्टी पक्ष में बनाएंगे माहौल | lok sabha election in rajasthan bjp jp nadda hanumangarh visit

– राजस्थान में बढ़ रही लोकसभा चुनाव की गर्माहट– जारी हैं ‘स्टार प्रचारक’ दौरे… आज BJP के ये स्टार प्रचारक हनुमानगढ़ से साधेंगे श्रीगंगानगर सीट

लोकसभा चुनाव की तारीखें नज़दीक आने के साथ ही राजस्थान में भी सियासी पारा गर्माता जा रहा है। खासतौर से स्टार प्रचारकों के बढ़ते दौरे इस गर्माहट के पैमाने को और ज़्यादा गरम कर रहे हैं। इसी क्रम में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां हनुमानगढ़ के संगरिया में जनसभा कर अपने भाषण से विरोधियों को निशाने पर लेंगे और साथ ही पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट अपील करेंगे।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद जिले में किसी राष्ट्रीय नेता की ये पहली जनसभा है। भाजपा पदाधिकारी इसे सफल बनाने में जुट गए हैं।

जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार नड्डा की चुनाव रैली आज शाम पांच बजे संगरिया नई धान मंडी में होगी। वे श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान के समर्थन में जनसभा करने आ रहे हैं। नड्डा पंजाब के भटिंडा पंजाब से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर संगरिया हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे सभास्थल पर जाएंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद वे वापस भटिंडा लौटेंगे।

स्टार प्रचारकों की बढ़ती डिमांड
लोकसभा चुनाव का प्रचार तेज होने के साथ ही स्टार प्रचारकों की डिमांड भी बढ़ने लगी है। कांग्रेस में आठ राष्ट्रीय नेताओं की जनसभाएं कराने की मांग प्रत्याशियों ने की है। प्रत्याशियों की ओर से कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं में सबसे ज्यादा डिमांड राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, जिग्नेश मेवानी, इमरान प्रतापगढ़ी, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा का नाम शामिल है। केंद्रीय स्टार प्रचारकों में राहुल गांधी की मांग सबसे ज्यादा है, लेकिन पार्टी उनकी सभाएं संभागवार की कराने की तैयारी कर रही है।

अखिलेश से लेकर तेजस्वी भी आ सकते हैं
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की भी डिमांड कांग्रेस प्रत्याशियों ने की है। जयपुर ग्रामीण और अलवर लोकसभा क्षेत्र में यादव मतदाताओं की बहुलता को देखते हुए यहां के कांग्रेस प्रत्याशियों ने इन दोनों नेताओं की सभा करने की मांग रखी है। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की भी जयपुर ग्रामीण और अलवर में सभाएं कराने का रोडमैप तैयार किया जा रहा है।

सीकर-झुंझुनूं-नागौर में इनकी मांग
सीकर, झुंझुनूं और नागौर में जाट मतदाताओं की बहुलता के चलते कांग्रेस प्रत्याशी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की सभाएं करने की मांग कर रहे हैं। दीपेंद्र हुड्डा हालांकि भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के नजदीकी रिश्तेदार हैं, लेकिन वे गठबंधन प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थन में जनसभा करते नजर आएंगे। दिलचस्प बात ये भी है कि स्टार प्रचारकों के दौरे में जातिगत समीकरणों का ध्यान रखा जा रहा है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj