Rajasthan Politics : राजस्थान में लोकसभा चुनाव के घोषित 15 BJP प्रत्याशियों को लेकर अब आ रही ये बड़ी खबर | Rajasthan BJP Lok Sabha Election 2024 candidates campaign kicked off
ऊं हं हनुमते नम:
लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा से पुनः प्रत्याशी बनाये जाने के बाद प्रथम बार लोकसभा प्रवास के दौरान देव-दर्शन की कड़ी में जोधपुर स्थित पाल बालाजी मंदिर में दर्शन कर संसदीय क्षेत्र की जनता की और अधिक ईमानदारी से सेवा करने का आशीर्वाद प्राप्त किया। pic.twitter.com/0ZdcqOHvkL
— Kailash Choudhary (मोदी का परिवार) (@KailashBaytu) March 6, 2024
शेखावत-मेघवाल भी जल्द करेंगे कैंप
दो अन्य केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल फिलहाल अन्य राज्यों के दौरे पर रहकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों और पार्टी पक्ष में माहौल बनाने में व्यस्त हैं। मंगलवार को शेखावत जहां गुजरात राज्य के दौरे पर रहे, तो वहीं मेघवाल उत्तर प्रदेश प्रवास पर रहे। दोनों नेता जल्द ही अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में कैंप कर प्रचार अभियान में जुटेंगे।
वोट मांग रहे प्रत्याशी
तीन केंद्रीय मंत्रियों से इत्तर भाजपा के अन्य 12 प्रत्याशियों ने अपने संसदीय क्षेत्र में प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। क्षेत्र की जनता के बीच जाकर छोटी-छोटी सभाएं और बैठकें होने लगी हैं। प्रत्याशी अपनी टीमों का गठन और चुनाव कार्यालय सहित कई अन्य कामों में जुटे दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें : राजस्थान की लोकसभा सीटों पर कांग्रेस-BJP उम्मीदवारों के ऐलान का काउंटडाउन, जान लें लेटेस्ट अपडेट
अब तक के काम का ब्यौरा
भाजपा ने जिन मौजूदा सांसदों को एक बार फिर से टिकट थमाकर रिपीट किया है, वे अपने ख़त्म हो रहे कार्यकाल का ब्यौरा क्षेत्र की जनता के सामने रख रहे हैं। सोशल मीडिया के ज़रिये पेश किए जा रहे इन ब्यौरों में संसदीय क्षेत्र में अब तक किए विकास कार्यों, आवंटित बजट के खर्च सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया जा रहा है।
विकास, विश्वास और प्रयास!
पंचायत समिति बापिणी में विकास कार्यों का ब्योरा: pic.twitter.com/Q0zzoFRQHX
— Gajendra Singh Shekhawat (मोदी का परिवार) (@gssjodhpur) March 6, 2024
जल्द ज़ोर पकड़ेगा अभियान
गौरतलब है कि अभी लोकसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। उससे पहले ही भाजपा ने अपने 15 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस सहित अन्य दलों या निर्दलीयों ने तो अभी तक अपने किसी उम्मीदवार की घोषणा तक नहीं की है। ऐसे में चुनाव घोषणा के बाद जैसे-जैसे चुनाव तारीख नज़दीक आएगी प्रत्याशियों का प्रचार अभियान भी रफ़्तार पकड़ेगा।