हेलिकॉप्टर पर सवार हुई राजस्थान की सियासत, जानें हनुमान बेनीवाल पर क्यों बरसे मदन राठौड़?

Last Updated:October 16, 2025, 15:54 IST
Madan Rathore Vs Hanuman Beniwal : अंता विधानसभा उपचुनाव पर गरमा रही सियासत के बीच सूबे की राजनीति एक हेलिकॉप्टर पर आकर अटक गई है. हेलिकॉप्टर की राजनीति को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. जानें क्या है पूरा मामला. मदन राठौड़ ने कहा कि हनुमान बेनीवाल को अपनी राजनीति का स्तर सुधारना चाहिए.
जयपुर. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ की पत्नी ऊषा राठौड़ को एयर एम्बुलेंस से जयपुर लाने पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. आरएलपी सुप्रीमो और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने मदन राठौड़ की पत्नी को पाली से हेलीकॉप्टर से जयपुर से लाने पर सवाल उठाए हैं. बेनीवाल इसमें सरकारी खर्च किए जाने का आरोप लगाया है. राठौड़ ने इस पर पलटवार करते हुए सरकारी खर्च के आरोपों को खारिज किया है. राठौड़ ने कहा कि हेलिकॉप्टर का भुगतान मेरी पत्नी के नाम वाली कंपनी से किया गया है. मेरी पत्नी की बीमारी के वक्त इस तरह की राजनीति करना बेनीवाल को शोभा नही देता. उनकी संवेदनाएं मर चुकी हैं. इसलिए वो इस तरह के बयान दे रहे हैं.
राठौड़ ने कहा कि वो हमारे ऊपर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं. वो बताएं उनकी कौनसी फैक्ट्री के खर्च पर हेलिकॉप्टर आता है. हम हमारी दमड़ी और चमड़ी पर राजनीति करते हैं. हेलिकॉप्टर मैंने काम में लिया पर उसका कोई भी खर्चा सरकार या पार्टी ने वहन नहीं किया है. मैंने हेलिकॉप्टर मंगवाया मेरी फैक्ट्री के नाम पर पेमेंट हुआ है. मेरी कंपनी की मालकिन मेरी पत्नी है. उसी कंपनी से इस हेलिकॉप्टर का पेमेंट किया गया है. हनुमान बेनीवाल को इतनी घटिया स्तर की सोच नहीं रखनी चाहिए? बीमार व्यक्ति पर वह राजनीति कर रहे हैं.
गहलोत और पायलट ने भी हालचाल पूछे थेमदन राठौड़ ने कहा कि जिस समय मेरी पत्नी अस्पताल में एडमिट थी उस समय मेरी पार्टी और समर्थकों के साथ विपक्ष के साथियों ने भी हालचाल पूछे. उनमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इन सब ने व्यक्तिगत रूप से मुझे फोन करके मेरी पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मैं उनका धन्यवाद देना चाहूंगा कि इस मुश्किल की घड़ी में वह मेरे साथ खड़े हुए.
राजस्थान की राजनीति कभी भी इस तरह की नहीं रहीराठौड़ ने कहा कि राजस्थान की राजनीति कभी भी इस तरह की नहीं रही जिस तरह की हनुमान बेनीवाल कर रहे हैं. राजस्थान में राजनीति हमेशा वैचारिक रही है व्यक्तिवादी नहीं. जब भी किसी अन्य राजनीतिक दल के नेता या कार्यकर्ता को मेडिकल इमरजेंसी होती है तो हम एक दूसरे का साथ देते हैं न कि उसकी आलोचना करने में लग जाते हैं.
हम हमारी दमड़ी और चमड़ी पर राजनीति करते हैंमदन राठौड़ ने कहा कि हनुमान बेनीवाल तो बिजली का बिल नहीं भरते हैं. सरकारी मकान खाली नहीं करते हैं. उनके कौन सी फैक्ट्री चल रही है जो उनके हेलीकॉप्टर आ जाते हैं? मेरी फैक्ट्री 1971 से चल रही है. मैं और मेरी पत्नी दोनों टैक्स पेयर हैं. मैं 1979 से और मेरी पत्नी 1982 से है इनकम टैक्स देती हैं. हम दूसरों के ऊपर राजनीति नहीं करते हैं. हम हमारी दमड़ी और चमड़ी पर राजनीति करते हैं. हनुमान बेनीवाल को अपनी राजनीति का स्तर सुधारना चाहिए.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 16, 2025, 15:54 IST
homerajasthan
हेलिकॉप्टर पर सवार राजस्थान की सियासत, जानें बेनीवाल पर क्यों बरसे राठौड़?