Rajasthan Politics । Rajasthan Youth Congress । Rajasthan Youth Congress Politics । राजस्थान यूथ कांग्रेस

Last Updated:October 31, 2025, 12:55 IST
Rajasthan Congress Politics : राजस्थान यूथ कांग्रेस में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है. वजह है 224 पदाधिकारियों पर लटकी ‘एक्शन’ की तलवार. आरोप है कि ये पदाधिकारी के केवल नाम के ही ‘पदाधिकारी’ बने हुए हैं. वे बैठकों में नहीं आते हैं. संगठन में सक्रिय भूमिका नहीं निभाते हैं. लिहाजा पार्टी ने इन 224 पदाधिकारियों को नोटिस थमा दिए हैं.
ख़बरें फटाफट
पार्टी ने इनको नोटिस जारी कर सख्त संदेश दिया है कि जिम्मेदारी नहीं निभाने वालों के लिए संगठन में कोई जगह नहीं है.
जयपुर. राजस्थान यूथ कांग्रेस में भारी हड़कंप मचा हुआ है. संगठन में निष्क्रिय रहने वाले पदाधिकारियों के प्रति पार्टी ने सख्त रवैया अपना लिया है. इसके तहत यूथ कांग्रेस के 224 पदाधिकारियों नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि ‘क्यों न आपके खिलाफ पदमुक्ति की कार्रवाई की जाए?’ नोटिस जारी होने के बाद यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं. इन नोटिस के जरिये संगठन ने सख्त संदेश दिया है कि जिम्मेदारी नहीं निभाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है.
दरअसल हाल ही में 26 अक्टूबर की यूथ कांग्रेस कार्यकारिणी बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में सैंकड़ों पदाधिकारी आए ही नहीं थे. इससे संगठन के शीर्ष पदाधिकारी नाराज हो गए. बिना सूचना के बैठक से पदाधिकारियों का गायब रहना उन्हें काफी अखरा. उसके बाद बैठक से गायब रहने वाले पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर दिए गए. ये नोटिस प्रभारी विकास चिकारा, सह प्रभारी ज्ञानेश शुक्ला और कपिल देसाई के हस्ताक्षर से जारी किए गए हैं.
जवाब देने के लिए बहाने खोजे जा रहे हैनोटिस में संगठन ने कहा कि बैठक को हलके में लेना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. क्यों नहीं आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए. अचानक नोटिस जारी होने से यूथ कांग्रेस में हड़कंप मच गया. अब संभावना जताई जा रही है कि अनुशासनहीन पदाधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है. पदाधिकारियों में बेचैनी है. अब इस नोटिस से छुटकारा पाने के लिए जुगाड़ लगाए जा रहे हैं. वहीं इसका जवाब देने के लिए बहाने खोजे जा रहे हैं.
पद पाने के लिए बड़ी-बड़ी अप्रोच लगाते हैंशीर्ष पदाधिकारियों की नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि संगठन में पद पाने के लिए पहले कार्यकर्ता बड़ी-बड़ी अप्रोच लगाते हैं. पद मिलते ही गाड़ियों पर उनकी नाम पटि्टका लगाकर घूमते हैं. लेकिन संगठन की बैठकों के लिए उनके पास समय नहीं होता है. ऐसे में वे संगठन के दूसरे काम क्या करेंगे? लिहाजा केवल नाम के लिए पद चाहने वाले कार्यकर्ताओं को अब बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. काम करने वाले जमीनी कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 12:55 IST
homerajasthan
राजस्थान यूथ कांग्रेस में मचा हड़कंप, 224 पदाधिकारियों की जा सकती है ‘कुर्सी’
 


