Rajasthan Politics : पुलिस की होली पर मचा राजनीतिक धमाल, जोगाराम पटेल ने अशोक गहलोत पर फेंका आरोपों का गोटा

Last Updated:March 15, 2025, 15:35 IST
Rajasthan Politics : राजस्थान में पुलिसकर्मियों की भजनलाल सरकार से नाराजगी का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. आज इस मसले पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया तो राजस्थान सरकार के मंत्री जोगाराम पटेल ने भी…और पढ़ें
मंत्री जोगाराम पटेल ने
अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर वे समय पर कुछ करते तो ऐसे हालात ना होते.
हाइलाइट्स
गहलोत के ट्वीट पर पटेल का तीखा हमला.पटेल ने गहलोत को दी सलाह, पहले अपने गिरेबान में झांकें.पुलिस कर्मियों की मांगों पर विचार करेगी सरकार.
जोधपुर. राजस्थान के पुलिसकर्मियों ने डीपीसी, मैस भत्ता और वर्दी भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर आज पुलिस की होली का बहिष्कार कर रखा है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर सरकार से पुलिसकर्मियों की मांगों पर विचार करने की अपील की है. उसके बाद जोगाराम पटेल ने गहलोत और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. जोगाराम पटेल ने कहा कि जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते.
पटेल ने कहा कि गहलोत को ऐसी सलाह देने का अधिकार नहीं है. सवा साल पहले गहलोत की सरकार थी. अगर उन्होंने तब ये काम कर दिए होते तो आज ये स्थिति नहीं आती. पटेल ने कहा कि गहलोत अपनी सरकार बचाने के लिए होटलों में सरकार चला रहे थे. उन्होंने याद दिलाया कि गहलोत ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ किस तरह की भाषा का प्रयोग किया था वह किसी से छिपा हुआ नहीं है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की सीट पर किस-किस की नजर रहती है यह सब कांग्रेस में बड़े तूफान के आने से पहले की शांति है. अब यह तूफान कब और कैसे आएगा यह देखने वाली बात है.
सरकार सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखती हैजोधपुर में सर्किट हाउस में आम जनता को होली की शुभकामनाएं देते हुए जोगाराम पटेल ने मीडिया से बात की. पुलिसकर्मियों की ओर से होली नहीं मनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें भी यह समाचार मिला है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि मौजूदा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखती है. पटेल ने कहा कि पुलिस के अधिकारीगणों ने होली खेली है, लेकिन कांस्टेबल्स ने नहीं खेली.
गहलोत को विधानसभा में आकर अपनी बात रखनी चाहिएपटेल ने कहा कि उनके जो भी ग्रीवेंस हैं सरकार उनका संज्ञान लेगी और न्याय उचित निर्णय लेगी. हाल ही में पुलिस को वाहन और मोटरसाइकिलें दी गई हैं. सरकार पुलिसकर्मियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तैयार है. उन्होंने फिर से गहलोत को घेरते हुए कहा कि उनको विधानसभा में आकर अपनी बात रखनी चाहिए. सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरना उनकी फितरत है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के विधानसभा से नदारद रहने के सवाल पर पटेल ने कहा कि कांग्रेस का यह अंदरूनी कलह एक तूफान से पहले की शांति है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 15:35 IST
homerajasthan
राजस्थान राजनीति : पुलिस की होली पर मचा राजनीतिक धमाल, चलने लगे सियासी तीर