Rajasthan Politics: टीकाराम जूली ने राम मंदिर में की आरती, BJP नेता ने गंगाजल छिड़क किया ‘शुद्ध’, मच गया बवाल

Last Updated:April 08, 2025, 11:20 IST
Rajasthan Politics: अलवर में कांग्रेस के दलित नेता टीकाराम जूली के मंदिर में पूजा करने पर सियासी बवाल मच गया. बीजेपी नेता ज्ञानदेव अहूजा ने मंदिर में गंगाजल छिड़कते हुए शुद्धिकरण कर दिया.
बीजेपी नेता ज्ञान देव अहूजा ने मंदिर में गंगाजल का छिड़काव किया. (फोटो साभारः X)
हाइलाइट्स
कांग्रेस दलित नेता के मंदिर में पूजा करने पर विवाद.बीजेपी नेता ने गंगाजल से मंदिर का शुद्धिकरण कर डाला.पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की निंदा.
अलवरः राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्ञान देव अहूजा के मंदिर शुद्धिकरण के काम से विवाद पैदा हो गया. ज्ञान देव ने कांग्रेस के दलित नेता टीकाराम जूली के अलवर स्थित राम मंदिर में पूजा करने के बाद परिसर में गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण किया. जिसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले का लेकर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है, तो वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने उनके इस कृत्य से किनारा कर लिया.
घटना को लेकर टीकाराम जूली ने कहा कि – आहूजा की हरकत से भाजपा की मानसिकता का पता चलता है. उन्होंने कहा कि- मैंने विधानसभा में अस्पृ्श्यता का मुद्दा उठाया था. और इसके खिलाफ अभियान चलाऊंगा. भाजपा मेरी दलित पहचान के कारण मंदिर का शुद्धिकरण कर रही है. यह न केवल मेरी आस्था पर हमला है बल्कि अस्पृश्यता से संबंधित अपराधों का बढ़ावा देगा. जूली ने कहा कि जाति और धर्म से इतर सभी सुमदाय के लोगों ने उनका समर्थन किया है.
पूर्व सीएम अशोक गहलोत क्या बोलेराजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने मामले पर बयान देते हुए कहा कि जूली के मंदिर जाने के बाद गंगाजल छिड़कना दलितों के प्रति भाजपा की दुर्भवना को दिखाता है, 21वीं सदी में सभ्य समाज में ऐसी संकीर्णता स्वीकार्य नहीं. उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा से सवाल किया कि क्या वे अपने वरिष्ठ नेता के इस व्यवहार से सहमत है.
बीजेपी ने क्या कहाबीजेपी के प्रदेश प्रमुख मदन राठौर ने आहूजा के बयान से किनारा कर लिया. उन्होंने कहा- पार्टी इस तरह के कृत्यों का समर्थन नहीं करती. मैंने आहूजा से बात की है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने ऐसी टिप्पणी क्यों की. हमारी पार्टी कभी भी ऐसे शब्दों पर विश्वास नहीं करती. कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
April 08, 2025, 11:20 IST
homerajasthan
टीकाराम जूली ने राम मंदिर में की आरती, BJP नेता ने गंगाजल छिड़क किया ‘शुद्ध’