Rajasthan

Rajasthan Pre DElEd 2025: शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं का अनोखा मौका , 12वीं पास स्टूडेंट भी कर सकते हैं आवेदन

Last Updated:March 11, 2025, 10:29 IST

Rajasthan Pre DElEd 2025: प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाएगा इस कोर्स के लिए 12वीं पास पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.राजस्थान डीएलएड कोर्स को बीएसटीसी के नाम से…और पढ़ेंशिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं का अनोखा मौका , जानें कौन लोग कर सकते आवेदन

Rajasthan Pre DElEd 2025 फ़ाइल फोटो 

शारीरिक शिक्षक यानी कि स्पोर्ट्स पीटीआई की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर है डीएलएड की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों के लिए आवेदन करने के लिए एक अनोखा अवसर आया है राजस्थान प्री डीएलएड 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 6 मार्च से 11 अप्रैल 2025 तक भरे जाएंगे.

जबकि प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाएगा इस कोर्स के लिए 12वीं पास पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.राजस्थान डीएलएड कोर्स को बीएसटीसी के नाम से भी जाना जाता है यह कोर्स 2 वर्ष का होता है इस कोर्स को करने के बाद अभ्यर्थी राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल प्रथम के लिए पात्र हो जाता है.

राजस्थान प्री डीएलएड आवेदन शुल्कराजस्थान डीएलएड सामान्य और डीएलएड संस्कृत में से किसी एक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए रखा गया है जबकि राजस्थान डीएलएड सामान्य और संस्कृत दोनों पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन शुल्क 500  रुपये रखा गया है अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा आवेदन शुल्क रिफंडेबल नहीं है इसलिए अभ्यर्थी सभी दिशा निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़कर ही आवेदन करें.

12 वी पास अभ्यर्थी कर सकता है आवेदनराजस्थान प्री डीएलएड 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है जो अभ्यर्थी डीएलएड कोर्स करना चाहते हैं उन्हें प्री डीएलएड एग्जाम देना होगा क्योंकि इस एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को डीएलएड कोर्स के लिए कॉलेज का अलॉटमेंट किया जाता है प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य एवं संस्कृत) प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन इस बार भी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है.

आवेदन 6 मार्च से 11 अप्रैल तकराजस्थान में संचालित विभिन्न अध्यापक शिक्षा संस्थानों में दो वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.  राजस्थान प्री डीएलएड 2025 पाठ्यक्रम के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. जो अभ्यर्थी इस वर्ष 12वीं कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं वह भी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. प्री डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन के आयोजन की जिम्मेदारी दूसरी बार वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय को मिली है प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन 1 जून को किया जाएगा जबकि राजस्थान प्री डीएलएड 2025 के लिए आवेदन 6 मार्च से 11 अप्रैल तक किए जा सकते हैं. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन या ई-मित्र से आवेदन कर सकते हैं.

राजस्थान प्री डीएलएड आयु सीमा राजस्थान प्री डीएलएड के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना 1 जून 2025 के अनुसार की जाएगी लेकिन विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं के लिए आयु सीमा का कोई भी बंधन नहीं रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियम अनुसार छूट दी जाएगी.

राजस्थान प्री डीएलएड शैक्षणिक योग्यताराजस्थान प्री डीएलएड के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांगजन और विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 45% रखे गए हैं लेकिन जो अभ्यर्थी इस वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे हैं वह भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें काउंसलिंग के समय तक पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करना होगा.

राजस्थान प्री डीएलएड आवेदन प्रक्रियाराजस्थान प्री डीएलएड के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरना होगा इसके अलावा अभ्यर्थी राज्य के ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से भी फॉर्म भर सकते हैं और परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं अभ्यर्थियों को सबसे पहले प्री डीएलएड 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद होम पेज पर प्री डीएलएड 2025 के नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है और अपनी पात्रता को सुनिश्चित कर लेना है इसके बाद फिर होम पेज पर फॉर्म 2025 के लिंक पर क्लिक करना है.  अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करना है सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फार्म फाइनल सबमिट कर देना है अंत में इसका प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है

Location :

Bhilwara,Rajasthan

First Published :

March 11, 2025, 10:29 IST

homecareer

शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं का अनोखा मौका , जानें कौन लोग कर सकते आवेदन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj