राजस्थान लोक सेवा आयोग मई में 6 भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा.

Last Updated:May 01, 2025, 21:28 IST
RPSC Exams May 2025 : मई का महीना राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं वाला है. इस महीने 6 भर्ती परीक्षाएं होंगी. जिसके लिए 52 हजार से अधिक आवेदन हुए हैं. इसके अलावा मई में कई भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन …और पढ़ें
RPSC Exams May 2025 : पीटीआई एंड लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 3 मई से शुरू होगी.
अजमेर (अशोक सिंह भाटी). राजस्थान लोक सेवा आयोग मई महीने में कम से कम 6 भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा. 139 विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं के लिए 52 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. इसकी शुरुआत पीटीआई एंड लाइब्रेरियन (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 से होगी. कुल 40 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए 12 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे हैं. परीक्षान्तर्गत प्रश्न-पत्र तृतीय (जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान) की परीक्षा 3 मई 2025 को दोपहर 3.30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. लाइब्रेरियन के पदों हेतु 5 मई 2025 को प्रश्न-पत्र प्रथम की परीक्षा प्रातः 9 से 12 बजे तक एवं प्रश्न-पत्र द्वितीय की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसी प्रकार फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के पदों हेतु 6 मई 2025 को प्रश्न-पत्र प्रथम की परीक्षा प्रातः 9 से 12 बजे तक एवं प्रश्न-पत्र द्वितीय की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
राजस्थान लोक सेवा आयोग माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट में 72 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 7 मई को आयोजित करेगा. इसके लिए 5000 से अधिक आवेदन हुए हैं. इसके तहत 40 पदों हेतु असिस्टेंट माइनिंग इंजिनियर परीक्षा-2024 का आयोजन प्रातः 9.30 से 12 बजे तक किया जाएगा. जबकि जियोलॉजिस्ट के 32 पदों के लिए परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 12 से 15 मई तक
राजस्थान के चिकित्सा विभाग में 9 विषयों के लिए सहायक प्रोफेसर के 23 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 12 से 15 मई तक होगी. इसके बाद 17 मई को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जनसंपर्क अधिकारी के कुल 6 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में 33 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं.
इन पदों पर चल रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
वर्तमान में सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग) के कुल 9 पद एवं कनिष्ठ रसायनज्ञ के 13 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. कनिष्ठ रसायनज्ञ के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 8 मई 2025 तथा सहायक विद्युत निरीक्षक के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 14 मई 2025 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकते हैं. इन भर्तियों के साथ आयोग द्वारा इस वर्ष अभी तक कुल 4 विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं. इसमें आयुर्वेद विभाग में 8 विषयों हेतु लेक्चरर के कुल 9 पदों पर भर्ती तथा गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमांडेंट के 4 पदों पर भर्ती के विज्ञापन सम्मिलित है. इन परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम आयोग द्वारा यथा समय जारी किया जाएगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
homecareer
मई में RPSC की ये 6 भर्ती परीक्षाएं, 52 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल