Rajasthan Rail Bus: मथुरा-वृंदावन रेल बस अब पाली के मारवाड़ जंक्शन पर.

Last Updated:April 29, 2025, 14:10 IST
Rajasthan Rail Bus: मथुरा-वृंदावन की रेल बस अब पाली के मारवाड़ जंक्शन पर चलेगी. जय श्री कृष्णा साई दर्शन हेल्पलाइन ग्रुप के संघर्ष के बाद यह सुविधा शुरू हो रही है. ट्रायल के बाद नियमित संचालन होगा.X
Rajasthan Rail Bus
हाइलाइट्स
पाली में गौरमघाट की रेल बस शुरू हुई.मारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट तक चलेगी.कम किराये में बेहतरीन सफर का आनंद.
Rajasthan Rail Bus: अब आप भी गौरमघाट की खूबसूरत वादियों का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. मथुरा और वृंदावन में चलने वाली रेल बस अब पाली के मारवाड़ जंक्शन पर भी उपलब्ध होगी. लंबे इंतजार और लगातार मांग के बाद इस रेल बस को अजमेर से पाली के मारवाड़ जंक्शन लाया गया है. अब इस रेल बस में कम किराए में लोग बेहतरीन सफर का मजा ले सकेंगे, जो उनके लिए काफी यादगार रहेगा. यह रेल बस पाली के मारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट तक चलेगी, जो पर्यटन की दृष्टि से आने वाले मानसून के दौरान काफी महत्वपूर्ण है. जय श्री कृष्णा साई दर्शन हेल्पलाइन ग्रुप के लंबे संघर्ष के बाद यह रेल बस सेवा शुरू होने जा रही है.
ट्रायल के बाद किया जाएगा नियमित संचालन विगत कई वर्षों से चल रही मांग आखिरकार पूरी हो गई है. जय श्री कृष्णा साई दर्शन हेल्पलाइन ग्रुप के लंबे संघर्ष के बाद रेलवे ने अजमेर से मारवाड़ जंक्शन तक रेल बस भेजी है, जिसका जल्द ही मारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट तक ट्रायल रन होगा. ग्रुप के मुख्य प्रबंधक देवेंद्रसिंह मीणा ने जानकारी दी कि यह रेल बस मीटर गेज पटरियों पर ट्रायल के तौर पर चलाई जाएगी. यदि ट्रायल सफल रहता है और यात्रियों की संख्या संतोषजनक मिलती है, तो इस रेल बस को नियमित सेवा में परिवर्तित किया जा सकता है.
यात्रियों के सस्ता और बेहतरीन विकल्प इस ट्रेन में एसी की सुविधा नहीं है, लेकिन यह उन यात्रियों के लिए सबसे सस्ता और अच्छा विकल्प है जो एसी ट्रेनों का खर्चा नहीं उठा सकते. यह रेल बस स्थानीय स्टेशनों को जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. मारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट के बीच सभी स्टेशनों पर इसका ठहराव सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों और शहरी लोगों को इसका लाभ मिल सके. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इसके लिए धन्यवाद भी दिया गया है.
First Published :
April 29, 2025, 14:10 IST
homelifestyle
Rajasthan Rail Bus:अब कम बजट में कर पाएंगे गौरमघाट की हसीन वादियों का सफर