Sports
Yuzvendra Chahal Took Three Wickets For Kent In County Cricket, Gave Team Lead Against Nottinghamshire | काउंटी क्रिकेट में युजवेंद्र चहल का जलवा, नॉटिंघमशायर के खिलाफ चटकाए तीन विकेट, टीम को दिलाई बढ़त

नई दिल्लीPublished: Sep 12, 2023 09:14:12 pm
केंट ने चार दिवसीय मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 446 रन बनाए। जवाब में मैच के तीसरे दिन नॉटिंघमशायर को मात्र 265 रन पर ऑलआउट कर दिया। केंट ने पहली पारी के आधार पर 181 रन की बढ़त हासिल की। चहल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाए।
Yuzvendra Chahal County Cricket: एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 की टीम में नहीं चुने जाने के बाद भारतीय तेज फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल इन दिनों काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। चहल काउंटी चैंपियनशिप में केंट के लिए खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने नॉटिंघमशायर के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाए। चहल ने मैथ्यू मोंटगोमरी, लिंडन जेम्स और कैविन हैरिसन को आउट। उनके इस शानदार प्रदर्शन की मदद से केंट ने नॉटिंघमशायर को मात्र 265 रन पर ढेर कर दिया है।