Religion
Nar-Narayan are the 4th of the twenty-four incarnations of Lord Vishnu | भगवान विष्णु के कुल हैं चौबीस अवतार, चौथे अवतार के बारे में जरूर जाना चाहिए
भोपालPublished: Dec 06, 2022 04:49:40 pm
– नर-नारायण के हाथों में हंस, चरणों में चक्र और वक्ष:स्थल में श्रीवत्स के चिन्ह थे।

हिन्दू धर्म में भगवान विष्णु के चौबीस अवतारों में से चौथे अवतार नर-नारायण थे। मान्यता है कि इस अवतार में भगवान विष्णु ने नर और नारायण रूपी जुड़वां संतों के रूप में अवतार लिया था। इसी रूप में उन्होंने बद्रीनाथ तीर्थ में तपस्या की थी।