Jodhpur cylinder blast case: मौतों का अंतहीन सिलसिला, 2 और घायलों ने तोड़ा दम, अब तक 33 की मौत
हाइलाइट्स
जोधपुर के भूंगरा गांव में हुआ था हादसा
शादी समारोह में हुआ था सिलेंडरों में ब्लास्ट
मृतकों में दूल्हे के माता-पिता समेत कई बच्चे हैं शामिल
लखवीर सिंह शेखावत.
जोधपुर. जोधपुर के शेरगढ़ इलाके के भूंगरा गांव में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट हादसे (Jodhpur cylinder blast case) के घायलों की मौत का अंतहीन सिलसिला जारी है. शुक्रवार को दो और घायलों ने जिंदगी का साथ छोड़ दिया. इसके साथ ही हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या का आंकड़ा 33 तक पहुंच गया है. इसमें दूल्हे माता-पिता समेत कई परिजन और पड़ोसी शामिल हैं. हादसे में मारे गए लोगों और घायलों के लिए अब पीएम राहत कोष (PM Relief Fund) से भी राहत राशि की घोषणा की गई है. जोधपुर में हुई दुखान्तिका के पीड़ितों का दुख दर्द बांटने के लिए जनप्रतिनिधियों का वहां पहुंचने का सिलसिला जारी है.
जोधपुर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ने इसको लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी से इसकी मांग की थी. उसके बाद PMNRF से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की गई है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीएम मोदी का आभार जताया है. राज्य सरकार पहले ही मृतकों के लिए राहत राशि की घोषणा कर चुकी है.
आपके शहर से (जोधपुर)
मृतकों में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं
जोधपुर के भूंगरा गांव में यह हादसा बीते 8 दिसंबर को हुआ था. उस समय वहां एक दूल्हे की बारात जाने वाली थी. इसी दौरान वहां गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट होने शुरू हो गए. इस दौरान वहां एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए. इससे शादी के घर में अफरातफरी मच गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और करीब 60 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. इन सभी घायलों को जोधपुर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां घायलों की मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को भी चार घायलों ने दम तोड़ा था. मृतकों में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं.
जनप्रतिनिधियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है
सीएम अशोक गहलोत और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अस्पताल जाकर पीड़ितों को ढांढस बंधाया था. उसके बाद से लगातार जनप्रतिनिधियों का वहां पहुंचना जारी है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, गहलोत सरकार के मंत्री राजेन्द्र गुढा, पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल समेत कई नेता वहां जा चुके हैं. हादसे के घायलों की लगातार हो रही मौतों से भूंगरा गांव में बीते आठ दिन से मातम पसरा हुआ है. करीब डेढ़ दर्जन घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Big accident, Jodhpur News, LPG Gas Cylinder, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 11:03 IST