Rajasthan Recruitment Exam: राजस्थान भर्ती परीक्षाओं में अनुपस्थित अभ्यर्थियों पर कड़ा एक्शन.

Last Updated:May 20, 2025, 18:33 IST
Rajasthan Recruitment Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों पर कड़ा एक्शन लेने का निर्णय लिया है. अनुपस्थित रहने पर ओटीआर ब्लॉक होगा और पुनः चालू करने के लिए शुल्क देना होग…और पढ़ें
Rajasthan Recruitment Exam
हाइलाइट्स
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अनुपस्थित अभ्यर्थियों पर कड़ा एक्शन लिया.दो बार अनुपस्थित रहने पर ओटीआर ब्लॉक होगा, 750 रुपए देने होंगे.तीसरी बार अनुपस्थित रहने पर 1500 रुपए देने होंगे.
Rajasthan Recruitment Exam: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आवेदन के बाद भी परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी. विभाग द्वारा उम्मीदवारों का वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) ब्लॉक किया जाएगा. इसके बाद अगर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू करना चाहेगा तो उसे इसके लिए 750 रुपए देने होंगे. इसको लेकर कार्मिक विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं.
एग्जाम में आवेदन नहीं कर सकेगा अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एक नया नियम लागू किया है. अगर कोई अभ्यर्थी 1 अप्रैल से 31 मार्च 2026 के बीच आयोग या राज्य सरकार की दो भर्ती परीक्षाओं में शामिल नहीं होता है, तो वह ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेगा. आगे की परीक्षाओं के लिए आवेदन करने पर रोक लगा दी जाएगी. इस रोक को हटाने के लिए अभ्यर्थी को शुल्क देना होगा, तभी वह फिर से आवेदन कर सकेगा. फिर भी, अगर अभ्यर्थी दो और परीक्षाओं में अनुपस्थित रहता है, तो उसकी ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा फिर से बंद कर दी जाएगी. इस सुविधा को वापस शुरू कराने के लिए 1500 रुपए का भुगतान करना होगा.
एक माह पहले अनुपस्थिति की देनी होगी सूचनाराजस्थान लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को राहत दी है. अगर अभ्यर्थी परीक्षा में आवेदन के बाद उपस्थित नहीं हो पाता और परीक्षा से 1 महीने पहले भर्ती परीक्षा एजेंसी को सूचित कर देता है, तो उसका ओटीआर यानी आवेदन प्रक्रिया बंद नहीं की जाएगी. साथ ही उससे कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा.
एग्जाम देने नहीं पहुंच रहे अभ्यर्थीराजस्थान लोक सेवा आयोग और अन्य भर्ती संस्थाओं की परीक्षाओं में आवेदन करने पर बार-बार शुल्क नहीं लिया जाता है. इस सुविधा के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं, जो परीक्षा में उपस्थित नहीं होते. इससे एग्जाम सेंटर पर और परीक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं में परेशानी होती है और खर्च भी बढ़ता है.
यह भी पढ़े :
Free Boxing Camp: गर्मियों में लगा फ्री बॉक्सिंग कैंप, 9 से 35 वर्ष के युवा ले सकते है भाग, ऐसे करें आवेदन
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Sikar,Rajasthan
homecareer
RPSC: परीक्षा में गैरहाजिर होने वाले छात्रों पर गिरेगी गाज, ओटीआर होगा ब्लॉक