Rajasthan
Rajasthan Road Accident: one killed Nagaur crane accident | राह चलते शख्स को क्रेन ने लिया चपेट में, मौके पर ही तोड़ा दम, बॉडी के हो गए दो टुकड़े
जयपुरPublished: Mar 02, 2023 05:23:54 pm
राजस्थान के नागौर जिले के ईड़वा गांव में क्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
नागौर/डेगाना। राजस्थान के नागौर जिले के ईड़वा गांव में क्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बंकटलाल सेन उम्र करीब 85 वर्ष सड़क के पास चल रहा था। उसी समय सड़क से गुजर रही क्रेन ने बंकटलाल को चपेट में ले लिया।