कैला देवी मेले से राजस्थान रोडवेज को हुआ 6.5 करोड़ रुपये का मुनाफा

Last Updated:April 14, 2025, 12:22 IST
Karauli News : जन-जन की आस्था के केन्द्र करौली की कैला मैया ने इस बार राजस्थान रोडवेज का बेड़ा पार कर दिया है. रोडवेज ने श्रद्धालुओं के लिए मेले में 350 स्पेशल बसें चलाकर साढ़े छह करोड़ रुपये कमा डाले. इससे खस्…और पढ़ें
जगप्रसिद्ध कैला देवी का मेला 26 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चला था.
हाइलाइट्स
कैला देवी मेले से रोडवेज ने 6.5 करोड़ रुपये कमाए.मेले में 350 स्पेशल बसें चलाई गईं.श्रद्धालुओं को किराए में 50% छूट दी गई थी.
करौली. उत्तरी भारत के बड़े आस्था धाम कैला देवी का मेला संपन्न हो गया है. इस मेले ने राजस्थान रोडवेज को जीवनदान दे दिया है. आर्थिक तंगी से जूझ रही रोडवेज ने मेले में आए श्रद्धालुओं से साढ़े छह करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है. जबकि इस बार मेले में यात्रियों को किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी गई थी. रोडवेज ने मेले के लिए करीब 350 स्पेशल बसों का संचालन किया था. मेले के दौरान रोडवेज की बसें श्रद्धालुओं से ठसाठस भरी रही थी. मेले में हुई बंपर कमाई से रोडवेज प्रबंधन बेहद उत्साहित है. मेला 26 मार्च से शुरु होकर 11 अप्रैल तक चला था.
करौली जिले का प्रसिद्ध कैलादेवी का 17 दिवसीय मेला श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हो गया है. उत्तरी भारत के इस ऐतिहासिक लक्खी मेले में करीब 45 से 50 लाख श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में शीश नवाया. राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर के श्रद्धालुओं ने कैलादेवी धाम पहुंचकर माता के दरबार में हाजिरी लगाई. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राजस्थान रोडवेज ने खास प्रबंध किए थे. रोडवेज ने मेले के लिए करीब 350 स्पेशल संचालित की थी.
किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी गई थीरोडवेज पहले भी मेले के लिए स्पेशल बसों का संचालन करता रहा है. लेकिन इस बार मेले में आए श्रद्धालुओं से रोडवेज को जमकर कमाई हुई है. राजस्थान रोडवेज के करौली प्रभारी शिवदयाल शर्मा ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं को यात्रा में राहत देने के लिए रोडवेज ने किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी थी. इसके बावजूद विभाग को इस मेले से साढ़े 6 करोड़ रुपये की अधिक आय हुई. यह विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है.
हजारों छोटे-मोटे दुकानदार भी हो गए निहालमेले ने दुकानदारों को भी निहाल कर दिया. यहां चूड़ी, सिंदूर, भोग प्रसाद, खिलौने और चुनरी की जमकर बिक्री हुई. मेले के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा, सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह शिविर, पानी की व्यवस्था और चिकित्सा दल तैनात किए गए थे. राजस्थान रोडवेज खाटूश्यामजी लक्खी मेला, रामदेवरा मेला और गोगामेड़ी मेले समेत अन्य बड़े धार्मिक आयोजनों के लिए स्पेशल बसों का संचालन करता है.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
April 14, 2025, 12:22 IST
homerajasthan
कैला मैया ने भर दी राजस्थान रोडवेज की झोली, श्रद्धालुओं से छाप डाले 6.5 करोड़