साईं बाबा के भक्तों के लिए खुशखबरी, राजस्थान से शिर्डी के लिए शुरू हो रही नई ट्रेन, जानें टाइम-टेबल
जयपुर. राजस्थान से शिर्डी जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है. यहां से एक ट्रेन शुरू हो रही है. जो ढेहर का बालाजी (जयपुर)-साईंनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी (जयपुर) के बीच चलाई जाएगी. यह साप्ताहिक ट्रेन रहेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने इसकी जानकारी दी है. यह ट्रेन ढेहर का बालाजी (जयपुर)-साईंनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी (जयपुर) के बीच साप्ताहिक यात्रा कराएगी. बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल (Summer Superfast Special Train) रेलसेवा का संचालन शुरू किया है.
यह ट्रेन कोटा, नागदा, उज्जैन, भोपाल, ईटारसी और मनमाड होते हुए गजरेगी. इस रेल को 22 अप्रैल से पटरी पर उतारा जाएगा. बता दें कि गर्मियों की छुट्टियों में बढ़ते यात्रीभार को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने अतिरिक्त तैयारियां शुरू कर दी हैं. इन्ही तैयारियों के तहत अब तक 12 से ज्यादा रेलें पटरी पर दौड़ने लगी हैं. इसी कड़ी में डेहर का बालाजी से लेकर साईंनगर शिर्डी तक रेल शुरू की जा रही है. साईं के दर्शनों के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए ये रेल सीधे जयपुर ढेहर का बालाजी से संचालित होगी.
यह रहेगा टाइमटेबल
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण ने ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेन संख्या 09739 ढेहर का बालाजी (जयपुर)-साईंनगर शिर्डी समर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.04.22 से 24.06.22 तक ढेहर का बालाजी (जयपुर) से हर शुक्रवार को 21.20 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन शनिवार 20.30 बजे साइनगर शिर्डी पहुंचेगी.
इसी तरह प्रकार ट्रेन संख्या 09740, साईंनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी (जयपुर) समर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.04.22 से 26.06.22 तक साईंनगर शिर्डी से प्रत्येक रविवार 07.25 बजे रवाना होकर सोमवार 08.10 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुंचेगी. यह ट्रेन जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मण्डी, नागदा, उज्जैन, सुझानपुर, भोपाल, ईटारसी, हरदा, भुसावल, मनमाड एवं कोपरगांव स्टेशनों पर रुकेगी.
गर्मियों की छुट्टी के कारण बढ़ा यात्रीभार
बता दें कि गर्मियों की छुट्टियों के कारण ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. इसी को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अब तक करीब एक दर्जन ट्रेनें पटरियों पर दौड़ने लगी हैं. वहीं 22 अप्रैल से साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल की शुरुआत की जा रही है. इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. साथ ही सांई बाबा के भक्त सीधे राजस्थाने शिर्डी जा सकेंगे.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |