राजस्थान रोडवेज ने शुरू की AC बसें, इन रूटों पर जल्द शुरू होगी सर्विस, नेपाल के लिए भी जल्द दौड़ेगी बसें
जयपुर : राजस्थान रोडवेज यात्रियों की यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए नए-नए नवाचार करती है, ऐसे ही राजस्थान में जल्द ही राजस्थान रोडवेज AC बसों का संचालन शुरू करने जा रहा हैं, आने वाले दिनों में जयपुर से विभिन्न शहरों के लिए राजस्थान रोडवेज की AC बसे दौड़ेगी, जिसकी शुरुआत जयपुर से गोवर्धन के लिए हो गई है.
आपको बता दें राजस्थान रोडवेज अब ऐसे रूट पर AC बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है. जहां इससे पहले सिर्फ एक्सप्रेस बसें ही चलती थी, राजस्थान रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही दिल्ली, चंडीगढ़, जोधपुर, बीकानेर व उदयपुर रूट पर AC लग्जरी बसों का संचालन होते आ रहा है लेकिन अब जल्द ही गोवर्धन, अलीगढ़, धौलपुर, भीलवाड़ा सहित अन्य रूटों पर AC बस का संचालन जल्द शुरू होगा, जिनपर अच्छा यात्री भार मिलता है.
इन रूटों पर शुरू हो चुकी है राजस्थान रोडवेज की AC बसें आपको बता दें इससे पहले जयपुर से पिछले माह हल्द्वानी के लिए नई बस शुरू की थी. यह बस अभी सफलता पूर्वक संचालित हो रही है. इसके अलावा मंगलवार से जयपुर से गोवर्धन के लिए AC बस शुरू की गई हैं जो जयपुर से शाम 4 बजे संचालित होती हैं और वापसी में गोवर्धन से सुबह 6 बजे जयपुर के लिए रवाना होती हैं, इसके अलावा जयपुर से धौलपुर के लिए दोपहर 1:10 बजे संचालित होती हैं और एसी वापसी में धौलपुर से रात 9:30 बजे जयपुर के लिए रवाना होती है.
ऐसे ही जयपुर से अलीगढ़ के लिए सुबह 6:50 बजे बस रवाना होती है और वापसी में अलीगढ़ से रात 9:30 बजे जयपुर पहुंचती है, पिछले महीने शुरू की गई जयपुर से हल्द्वानी के लिए शाम 5:30 बजे चलती है और वापसी में हल्द्वानी से शाम 5:30 बजे जयपुर पहुंचती है, इन बसों के संचालन के अलावा फिलहाल राजस्थान रोडवेज द्वारा जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से यात्रियों के लिए 150 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है.
जल्द ही जयपुर से नेपाल के लिए शुरू होगी बसें राजस्थान रोडवेज द्वारा अंतराज्यीय बसों के अलावा जल्द ही नेपाल के लिए भी बस शुरू करने की कवायद में लगा हुआ है, नेपाल के लिए बसें चलाने के प्रस्ताव पर अभी बातचीत चल रही है, आपको बता दें राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने अपने स्तर से बसों के रूट और शेड्यूल का प्रस्ताव तैयार किया हुआ है, जिसे मंजूरी के लिए विदेश मंत्रालय भेजा हुआ है, पहले रोडवेज ने अगस्त माह से नेपाल के लिए बसें चलाने की योजना बनाई थी, लेकिन नेपाल के लिए बस संचालन के लिए अनुमति नहीं मिल रही है, ऐसे में नेपाल के लिए जल्द ही बसों का संचालन भी शुरू किया जाएगा, आपको बता दें नेपाल के लिए जयपुर से काठमांडू और जनकपुर के लिए सुपर लग्जरी बसें चलाने की योजना पर बातचीत चल रही है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 13:40 IST