Rajasthan Royals lost their first match in their fortress, RCB and Virat Kohli thrilled the fans

Last Updated:April 14, 2025, 12:49 IST
RR VS RCB: राजस्थान रॉयल्स को सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 विकेट से हराया. विराट कोहली ने भी अपने फैंस को दमदार बैटिंग कर खुश कर दिया. फैंस बोले- फुल पैसा वसूल.X
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम से मैच देखकर आए किक्रेट फैंस।
हाइलाइट्स
RCB ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया.विराट कोहली ने 62 रन बनाकर 100वीं टी-20 फिफ्टी लगाई.RCB के फैंस खुश, राजस्थान रॉयल्स के फैंस मायूस.
जयपुर. आईपीएल 18वें सीजन का पहला मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के गढ़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से पटखनी दे दी. इस मैच को लेकर सुबह से ही जयपुर में हाइप बन हुई थी, बच्चों से लेकर युवाओं में स्टेडियम के अंदर और बाहर मैच में खूब उत्साह दिखा, लेकिन राजस्थान रॉयल्स अपने गढ़ में किंग कोहली की सेना से हार गई.
आपको बता दें इस फैच में सबसे ज्यादा लोग विराट कोहली को देखने के लिए पहुंचे थे, स्टेडियम के बाहर ही मैच का रूख आरसीबी की तरफ झुका हुआ थी और मैच में भी RCB की टीम ने लोगों को सबसे ज्यादा रोमांचित किया. स्टेडियम से मैच देखकर आने वालों राजस्थान रॉयल्स टीम के फैंस में मायूसी नजर आई. वहीं, RCB के फैंस सबसे ज्यादा खुश दिखे. लोकल-18 ने मैच खत्म होती ही स्टेडियम से मैच देखकर आए लोगों से बात की और मैच को लेकर सवाल पूछे तो लोग बताते हैं कि राजस्थान रॉयल्स को मैच जितना चाहिए था लेकिन मिस फिल्ड और 4-5 कैच छोड़ने से राजस्थान रॉयल्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ और राजस्थान की बॉलिंग भी ज्यादा कुछ कर नहीं पाई, इसलिए राजस्थान रॉयल्स के हाथ से मैच निकल गया. इस मैच को लेकर लोग सबसे ज्यादा RCB को ही सपोट कर रहे थें.
विराट कोहली ने जीत लिया दिलइस मैच के लिए लोगों ने घंटों धूप में खड़े रहकर सिर्फ विराट कोहली की एक झलक देखने के लिए टिकट खरीदे, और मैच में विराट कोहली ने भी अपने फैंस को अपनी दमदार बैटिंग का नजारा पेश किया. आपको बता दें इस मैच में कोहली ने 100वीं टी-20 फिफ्टी लगाई, उन्होंने इस मैच में 62 रन बनाए. विराट कोहली के साथ ही फिल सॉल्ट ने 33 गेंद पर 65 रन और देवदत्त पडिक्कल 40 रन बनाकर नॉटआउट रहे.
स्टेडियम के बाहर लोकल-18 ने जब विराट कोहली की बैटिंग पर फैंस से बात कि तो वे बताते हैं कि वह सिर्फ विराट कोहली के लिए आए थे चाहे कोई भी टीम जीते उनके पैसे तो विराट कोहली ने वसूल करवा दिए. लोगों ने कहा कि RR टीम पर RCB के खिलाड़ी भारी पड़ गए. आपको बता दें इस सीजन में RCB ने 6 मैचों में चौथी जीत दर्ज की है और यह सभी चारों जीत उन्हें घर से बाहर ही मिली हैं. दूसरी ओर राजस्थान की 6 मैचों में चौथी हार हुई है. राजस्थान रॉयल्स ने 2 ही मैच जीते हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 14, 2025, 12:49 IST
homecricket
फुल पैसा वसूल! विराट कोहली ने जीता दिल, राजस्थान रॉयल्स के फैंस में दिखी मायूस