Rajasthan RSMSSB Bharti: समाज कल्याण विभाग में नौकरी की भरमार, 12वीं, ग्रेजुएट के लिए मौका, बढ़िया होगी सैलरी

Rajasthan RSMSSB Recruitment 2024: समाज कल्याण विभाग में सरकारी नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा हॉस्टल सुपरिटेंडेंट के पदों पर भर्तियां की जा रही है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, तो वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
RSMSSB के इस भर्ती के जरिए कुल 447 पदों पर बहाली की जा रही है. अगर आपको भी यह नौकरी पानी है, तो 20 मार्च तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.
RSMSSB में फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईबीसी (सीएल) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 600 रुपये
एससी/एसटी/ओबीसी/ईबीसी (एनसीएल)/पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क- 400 रुपये
इन पदों पर होगी बहाली
हॉस्टल सुपरिटेंडेंट- 112 पद
हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड II- 335 पद
कुल- 447 पद
RSMSSB में आवेदन करने की योग्यता
हॉस्टल सुपरिटेंडेंट- उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड II- जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
देखें यहां आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
Rajasthan RSMSSB Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
Rajasthan RSMSSB Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
आवेदन करने की आयुसीमा
हॉस्टल सुपरिटेंडेंट- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड II- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयुसीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें…
शिक्षा बोर्ड की नई पहल, अब इस राज्य में मूल्यांकन को लेकर उठाया ये कदम, पढ़ें डिटेल
81000 से अधिक चाहिए सैलरी, तो हाई कोर्ट में फटाफट करें आवेदन, निकली बंपर वैकेंसी
.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, State Govt Jobs
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 15:56 IST