Rajasthan RTE: Sanyukt Abhibhavak Sangh accused the government | Rajasthan RTE: संयुक्त अभिभावक संघ का बड़ा आरोप, कक्षा 9 से 12 तक फ्री पढ़ाई की घोषणा कर अपने वादे से पलट रही सरकार
जयपुरPublished: Apr 18, 2023 12:37:10 pm
संयुक्त अभिभावक संघ ने राज्य सरकार पर अपने वादे से पलटने का आरोप लगाया है, मामला कक्षा 9से 12 तक स्टूडेंट्स की आरटीई से पढ़ाई से जुड़ा हुआ है
Rajasthan RTE: संयुक्त अभिभावक संघ का बड़ा आरोप, कक्षा 9 से 12 तक फ्री पढ़ाई की घोषणा कर अपने वादे से पलट रही राज्य सरकार
जयपुर। संयुक्त अभिभावक संघ ने राज्य सरकार पर अपने वादे से पलटने का आरोप लगाया है, मामला कक्षा 9से 12 तक स्टूडेंट्स की आरटीई से पढ़ाई से जुड़ा हुआ है। राज्य सरकार ने बजट में घोषणा की थी की इस बार से आरटीई की तर्ज पर कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई का खर्चा सरकार स्वयं उठाएगी। लेकिन संयुक्त अभिभावक संघ का कहना है कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार लगातार दो महीनों से अभिभावकों को बरगला कर ठोकरें खाने पर मजबूर कर रही है और केवल तरह-तरह की विज्ञप्ति जारी कर विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। जबकि राज्य सरकार ने अपने बजट भाषण में आरटीई की तर्ज पर कक्षा 9 से 12 तक फ्री शिक्षा देने का वादा किया था।