Rajasthan
Rajasthan sahakari bank 625 posts recruitment cm ashok gehlot approved | Good News: राजस्थान सहकारी बैंकों में बंपर भर्ती, नहीं देना होगा कोई शुल्क, सीएम ने की घोषणा
जयपुरPublished: Aug 28, 2023 07:41:35 pm
Rajasthan Sahakari Bank Recruitment: सहकारी बैंकों में प्रस्तावित 625 पदों भर्ती के लिए मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी, अभ्यर्थियों को नहीं देना होगा आवेदन शुल्क, सरकार करेगी वहन, आईबीपीएस कराएगी भर्ती परीक्षा
जयपुर. सहकारी बैंकों में प्रस्तावित 625 पदों भर्ती के लिए मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। भर्ती परीक्षा आईबीपीएस (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) से कराई जाएगी। भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आईबीपीएस को किए जाने वाले भुगतान का पुनर्भरण सरकार करेगी। मंजूरी के बाद अब सहकारी विभाग इसी सप्ताह विज्ञप्ति जारी कर सकता है।