Rajasthan School Closed : राजस्थान के प्रतापढ़ में स्कूल 2 दिन बंद, इन 3 जिलों में बढ़ी छुट्टी

Last Updated:January 05, 2026, 18:24 IST
Rajasthan School Closed: राजस्थान में शीतलहर के चलते कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. इस लिस्ट में अब प्रतापगढ़ भी शामिल हो गया है. इसके अलावा तीन जिलों में छुट्टी बढ़ा दी गई है.
Rajasthan School Closed: श्रीगंगानगर में 7 दिन का अवकाश घोषित किया गया है.
Rajasthan School Closed : राजस्थान में शीतलहर और कड़ाके की ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. इसके मद्देनजर कई जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. इस लिस्ट में अब प्रतापगढ़ जिले का भी नाम शामिल हो गया है. जिले के प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूल 6 से 8 जनवरी तक बंद रहेंगे. यह आदेश सरकारी और निजी, सभी स्कूलों पर लागू होगा.
स्कूलों में अवकाश का आदेश जिला कलेक्टर ने शीतलहर के प्रकोप के मद्देनजर दिया है. आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में अवकाश के दौरान स्टाफ को उपस्थित रहना होगा. आदेश की अवहेलना पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
तीन जिलों में बढ़ी छुट्टी
शीतलहर के प्रकोप के चलते राजस्थान के तीन जिलों में छुट्टी बढ़ा दी गई है. श्रीनंगानगर के सरकारी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों का 7 दिन और हनुमानगढ़ जिले में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को 5 दिन अवकाश घोषित कर दिया गा है. इसके अलावा बूंदी में भी दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है.
हनुमानगढ़ में पांच दिन का अवकाश
हनुमानगढ़ जिले के कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने जिले के सभी कक्षा 1 से आठ तक के स्कूलों में 6 से 10 जनवरी तक का अवकाश घोषित कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि यह आदेश सिर्फ छात्र-छात्राओं पर लागू होगा. नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं पूर्व की भांति लगेंगी.
श्रीगंगानगर में 7 दिन का अवकाश
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में नर्सरी से कक्षा 5 तक के स्कूलों को 6 से 12 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. वहीं, 6 से 12 तक विद्यार्थियों के लिए स्कूल समय सुबह 10:30 से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा.
बूंदी में दो दिन स्कूलों की रहेगी छुट्टी
राजस्थान के बूंदी जिले में भी शीतलहर के मद्देनजर कलेक्टर ने बड़ा फैसला लिया है. जिले के सभी राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए 6 और 7 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि, स्टाफ को स्कूल आना होगा.
About the AuthorPraveen Singh
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 05, 2026, 18:23 IST
homecareer
राजस्थान के प्रतापढ़ में स्कूल 2 दिन बंद, इन 3 जिलों में बढ़ी छुट्टी



