Rajasthan School: बच्चा स्कूल में होगा अनुपस्थित तो पेरेंट्स को आएगा SMS, सभी स्कूलों में होगी एक ही यूनिफॉर्म

Last Updated:October 28, 2025, 19:54 IST
Rajasthan School: अब राजस्थान के सरकारी स्कूलों में बच्चे अनुपस्थित होने पर पेरेंट्स को SMS जाएगा. नई यूनिफॉर्म और अप्रैल 2025 से नया सत्र शुरू होगा.
Rajasthan School: टीचर को आईडी कार्ड भी दिए जाएंगे.
Rajasthan School: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अनुपस्थित होंगे, तो पेरेंट्स के मोबाइल फोन पर मैसेज आएगा. यह जानकारी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी है. कोटा दौरे पर पहुचे मंत्री ने कहा कि जिस तरह निजी स्कूलों में बच्चों के स्कूल न जाने पर पेरेंट्स के पास मैसेज आता है, यह व्यवस्था अब सरकारी स्कूलों में भी लागू होगी. उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा.
मदन दिलावर ने कहा कि बच्चों के माता-पिता को मैसेज जाएगा तो अपने बच्चों की चिंता भी करेंगे कि बच्चा स्कूल नहीं गया तो कहां है.एक अप्रैल से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र
दिलावर ने कहा कि नया शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा और बच्चों को किताबें समय पर मिल जाएंगी. ऐसे में बच्चे गर्मी की छुटि्टयों में इन किताबों की पढ़ाई कर सकेंगे. पहले जून से शैक्षणिक सत्र शुरू होने पर कुछ परेशानी होती थी.
यूनिफॉर्म में स्कूल आएंगे टीचर
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह भी कहा कि अब सरकारी और निजी स्कूलों में एक ही यूनिफॉर्म होगी. लेकिन उसमें कोई टाई नहीं होगी. यूनिफॉर्म में शर्ट, पैंट, जूते, स्कर्ट होगी. इसके अलावा सभी टीचर की भी एक जैसी यूनिफॉर्म होगी. साथ ही सभी शिक्षकों को आईडी कार्ड जारी होंगे. यह आईडी कार्ड बनने के बाद विद्यार्थियों को भी परिचय पत्र जारी किए जाएंगे.
Praveen Singh
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 28, 2025, 19:52 IST
homecareer
बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा, तो पेरेंट्स को आएगा SMS, राजस्थान में होगा सिस्टम



