Rajasthan School Syllabus: राजस्थान के स्कूली सिलेबस में बदलाव, 2025 से नई किताबें.

Last Updated:May 20, 2025, 19:21 IST
Rajasthan School Syllabus Change: राजस्थान के स्कूली बच्चों के सिलेबस में 2025-26 से बदलाव होगा. पहले चरण में पहली से पांचवीं कक्षा, दूसरे में छठी से नौवीं और 11वीं, तीसरे में 10वीं और 12वीं कक्षा का सिलेबस बदल…और पढ़ें
Rajasthan School Syllabus Change
हाइलाइट्स
राजस्थान में 2025-26 से स्कूली सिलेबस में बदलाव होगा.पहले चरण में पहली से पांचवीं कक्षा का सिलेबस बदलेगा.नए सिलेबस में भारतीय सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.
School Syllabus Change In Rajasthan: इस सत्र से राजस्थान के स्कूली बच्चों के सिलेबस में बदलाव होगा. यह बदलाव तीन चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में पहली से पांचवीं कक्षा के सिलेबस में बदलाव 2025-26 सत्र से होगा. दूसरे चरण में छठी से नौवीं और 11वीं कक्षा के सिलेबस में 2026-27 सत्र से बदलाव होगा. तीसरे चरण में 10वीं और 12वीं कक्षा के सिलेबस में 2027-28 सत्र से बदलाव होगा. पांचवीं कक्षा तक के सिलेबस में बदलाव की सरकार से मंजूरी मिल गई है, और अब इसके बदलाव की तैयारी हो रही है. नया सिलेबस एनईपी 2020, एनसीएफ-2023 और एनसीईआरटी द्वारा किए जा रहे परिवर्तन के अनुरूप होगा.
100 फीसदी सिलेबस में होगा बदलावपिछले एक साल से स्कूली बच्चों के सिलेबस में बदलाव की तैयारी चल रही थी. इसके लिए सरकार ने पाठ्यक्रम संशोधन समिति बनाई थी, जिसने बच्चों के सिलेबस में बदलाव पर काम शुरू कर दिया था. अब 2024-25 का सत्र खत्म होने के बाद, नए सत्र 2025-26 में इसे लागू किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, कक्षा 1 से 5 तक के सिलेबस में 100 फीसदी और कक्षा 6 से 12 तक के सिलेबस में 20 फीसदी बदलाव किया जाएगा. इस बदलाव के अनुसार, कक्षा 1 से 5 के बच्चों को नई किताबें मिलेंगी.
सिलेबस में ये बदलाव किया जाएगा नए बदलाव में पुस्तकों में भारतीय सभ्यता, संस्कृति और सनातन धर्म को बढ़ावा देने वाले अध्याय जोड़े जाएंगे. इसके साथ ही, स्कूल विद्यार्थियों को नई तकनीक से जोड़ने के लिए भी पाठ शामिल किए जाएंगे. विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, आईटी और उद्यमिता जैसी पढ़ाई भी कराई जाएगी. नए सिलेबस में भारतीय खान-पान से भी परिचित कराया जाएगा. सिलेबस में ऐसे अध्याय जोड़े जाएंगे, जिससे छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत हो सके.
यह भी पढ़े:
RPSC: परीक्षा में गैरहाजिर होने वाले छात्रों पर गिरेगी गाज, ओटीआर होगा ब्लॉक, जानें सब कुछ यहां
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Sikar,Rajasthan
homecareer
School Syllabus Change:राजस्थान के स्कूली सिलेबस में बदलाव,अब होंगी नई किताबें