Entertainment
Fardeen Khan, wife Natasha Madhvani to part ways after almost 18 years | फ्लाइट में प्रपोज, फिर धूमधाम से शादी, अब तलाक…18 साल बाद अलग हुईं फरदीन-नताशा की राहें!

मुंबईPublished: Jul 30, 2023 03:30:07 pm
Fardeen Khan: बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान और पत्नी नताशा माधवानी दोनों ने अलग होने का फैसला किया है।
फरदीन खान और नताशा माधवानी 18 साल बाद ले रहे तलाक!
Fardeen Khan: बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान (Fardeen Khan) कई साल पहले ही फिल्मोें में काम करना छोड़ चुके थे और अपनी पत्नी नताशा माधवानी के साथ खुशी से रह रहे थे। अब खबरें आ रही हैं कि दोनों तलाक ले रहे हैं। जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं। बता दें कि कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद फरदीन ने एक फ्लाइट में नताशा को प्रपोज किया था और साल 2005 में दोनों ने शादी कर की थी।