Rajasthan SI Bharti: एसआई भर्ती की परीक्षा होगी रद्द? बना दी गई कमिटी, जल्द सौंपेगी रिपोर्ट
जयपुरः राजस्थान एसआई भर्ती 2021 में हुए फर्जीवाड़े को लेकर भजनलाल सरकार ने संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में 6 मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया है. यह समिति परीक्षा रद्द करने को लेकर जांच एजेंसियों और दूसरे फीडबैके आधार पर फैसला लेगी. बताया गया है कि उप निरीक्षक पुलिस, प्लाटून कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2021 के मामले में जांच करने और संबंधित एजेंसियों के साथ अधिकारियों से चर्चा कर प्रस्तावित कार्रवाई की अनुशंसा करने के लिए मंत्रिमंडल समिति का गठन किया गया है.
इस कमिटी के संयोजक संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल होंगे. जोगाराम पटेल के अलावा इस समिति में चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, जनजाति क्षेत्र विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, सार्जनिक निर्माण विभाग राज्य मंत्री मंजू बाघमार इस कमेटी के सदस्य होंगे. समिति का प्रशासनिक विभाग गृह विभाग होगा. जो कमिटी बनाई गई है, वो अलग-अलग जनप्रतिनिधियों के मांग पत्र और जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर चर्चा कर एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने या नहीं करने के फैसले की अनुशंसा सीएम भजनलाल शर्मा को करेगी.
बता दें कि साल 2021 में 13-15 सितंबर तक एसआई भर्ती परीक्षा हुई थी. उस वक्त बाबूलाल कटारा और रामूराम राईका दोनों ही राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के सदस्य थे. बाबूलाल कटारा पर शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कराने का भी आरोप है. बाबू लाल कटारा का एसआई भर्ती में हुई गड़बड़ी से कनेक्शन है.
FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 08:25 IST