Rajasthan SI Geeta Samota First CISF Personal Summit Mount Everest Hosted Tiranga। Geeta Samota : कॉलेज में खेलती थीं हॉकी, चोट से टूटा सपना तो CISF हो गईं भर्ती, अब एवरेस्ट फतेह कर रचा इतिहास

Last Updated:May 21, 2025, 19:07 IST
Geeta Samota : राजस्थान की बेटी गीता सामोता ने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराकर इतिहास रच दिया है. वह सीआईएसएफ की पहली कर्मचारी हैं, जिसने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की है. गीता कॉलेज में हॉकी की शानदार खिलाड़ी थीं. फि…और पढ़ें
Geeta Samota : सीआईएसएफ कांस्टेबल गीता सामोता सीकर की रहने वाली हैं.
हाइलाइट्स
गीता सामोता ने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराया.CISF की पहली महिला कर्मी हैं जिन्होंने एवरेस्ट फतेह किया.गीता ने हॉकी से करियर की शुरुआत की थी.
Geeta Samota : राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की एक मशहूर कविता की पंक्ति है, “सूरमा नहीं विचलित होते हैं…” यह पंक्ति सीआईएसएफ की सब इंस्पेक्टर गीता सामोता पर एकदम फिट बैठती है. उन्होंने 8,849 मीटर ऊंचे माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराकर इतिहास रच दिया है. सीआईएसएफ के 56 साल के गौरवशाली इतिहास में पहली बार है जब बल की किसी महिला कर्मी ने यह कारनामा किया है. उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर छह महीने और 27 दिन में विजय हासिल की है.
गीता उत्तराखंड में स्थित माउंट सतोपंथ (7,075 मीटर) और नेपाल के माउंट लोबुचे (6,119 मीटर) पर भी सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाली देश की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की पहली महिला कर्मी हैं.
हॉकी की बेहतरीन खिलाड़ी रही हैं गीता
35 साल की गीता सामोता राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली हैं. गीता हॉकी की बेहतरीन खिलाड़ी रही हैं. वह कॉलेज में हॉकी खेलती थीं. हालांकि चोट के चलते उन्हें खेल से दूरी बनानी पड़ी. इसके बाद साल 2011 में उन्होंने CISF में भर्ती होकर देश सेवा का निर्णय लिया.
ITBP के प्रशिक्षण संस्थान में ली पर्वतारोहण की ट्रेनिंग
गीता सामोता का साल 2015 में आईटीबीपी के प्रशिक्षण संस्थान में पर्वतारोहण कोर्स के लिए चयन हुआ था. यहां उन्होंने पर्वतारोहरण सीखा. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. गीता अब तक पांच दुर्गम चोटियों- ऑस्ट्रेलिया की माउंट कोसियस्जको, रूस की माउंट एल्ब्रस, तंजानिया की माउंट किलिमंजारो, अर्जेटीना की माउंट एकॉनकागुआ व नेपाल की माउट लोबुचे पर भी तिरंगा लहरा चुकी हैं. उन्होंने साल 2019 में सबसे पहले उत्तराखंड की माउंट संतोपंथ पर चढ़ाई पूरी की थी.
Praveen Singh
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,New Delhi,Delhi
homecareer
कॉलेज में खेलती थीं हॉकी, फिर CISF में हो गईं भर्ती, अब फतेह कर डाला एवरेस्ट



