Rajasthan
Rajasthan sikar Road Accident : One more death in samod accident | किसी के साथ न हो ऐसा: एक और बेटे का शव पहुंचा, मचा कोहराम, दो भाईयों के परिवार में 9 की मौत
जयपुरPublished: Jan 11, 2023 10:42:35 am
पलसाना में गत दिनों हुए सड़क हादसे में एक और युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे में सामोद के दो भाईयों के परिवाराें के आठ जनों की मौत हो गई थी। गांव में मंगलवार को जैसे ही युवक का शव पहुंचा तो हर कोई सिसक उठी।

जयपुर/सामोद. पलसाना में गत दिनों हुए सड़क हादसे में एक और युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे में सामोद के दो भाईयों के परिवाराें के आठ जनों की मौत हो गई थी। गांव में मंगलवार को जैसे ही युवक का शव पहुंचा तो हर कोई सिसक उठी। एंबुलेंस से जैसे मनीष का शव उतारा तो पिता सुवालाल व मां बिरमा देवी और ताऊ कैलाश व ताई कमला बेसुध हो गए।