Rajasthan Sindhi Academy# | मासिक अदबी गोष्ठी नवोदित रचनाकारों के लिए एक अवसर है – इकराम
जयपुरPublished: Dec 29, 2022 11:33:56 am
राजस्थान सिन्धी अकादमी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर स्थित अकादमी संकुल में मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन किया।
मासिक अदबी गोष्ठी नवोदित रचनाकारों के लिए एक अवसर है – इकराम
राजस्थान सिन्धी अकादमी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर स्थित अकादमी संकुल में मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन किया।
गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष इकराम राजस्थानी ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अकादमी की मासिक गोष्ठी योजना युवा रचनाकारों को प्रोत्साहित करती है, अकादमी की यह एक सार्थक पहल है अकादमी नवोदित कलाकारों को एक अच्छा मंच उपलब्ध करवा रही है। युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए।
गोष्ठी में जयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार और रंगकर्मी रमेश रंगानी ने विवाह में सिन्धी रीति-रिवाजों के घटते महत्व को रेखांकित करते हुये लेख ’विहांवनि में घटिजन्दड़ सिन्धियत’, नन्दिनी पंजवानी ने स्त्री-पुरूष के अपने-2 अहम को दर्शाने वाली कविता ’तो चयो मूं चयो’, अजमेर की गीता गोकलानी ने कविता पाठ ’’चण्ड जो दींहु ऐं केरु त मिलण अचे’’, डी.डी.ईसरानी ने काव्यपाठ ’अजो के दौर में सिन्धी बोलीअ जी हालत ऐं उनखे बचाइण जा उपाव’, अजमेर की श्रीमती कमला बुटानी ने सिन्ध के विभाजन के दर्द को रेखांकित करते हुए लेख ’विरांगे जे ददऱ् जी कहानी’’ सुनाई।
ब्यावर के कमल चंचलानी ने आचार्य जे.बी.कृपलानी द्वारा आज़ादी के बाद के योगदान को रेखांकित लेख ’’आज़ादीअ खां पोइ आचार्य जे.बी. कृपलाणीअ जो योगदान’’ विषयक आलेख प्रस्तुत किए।